13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News : जलस्रोत की गणना रिपोर्ट 18 तक जमा नहीं करने पर होगी कार्रवाई

राजपुर प्रखंड मुख्यालय के सभाकक्ष में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार की अध्यक्षता में जल स्रोत गणना को लेकर गठित टीम के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी.

राजपुर. प्रखंड मुख्यालय के सभाकक्ष में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार की अध्यक्षता में जल स्रोत गणना को लेकर गठित टीम के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जल स्रोत की गणना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत की जा रही है. इस योजना का उद्देश्य प्रखंड के सभी गांवों में उपलब्ध जलस्रोतों का सही आकलन कर उनकी जानकारी सरकार को उपलब्ध कराना है, ताकि इसका ग्रामीण क्षेत्रों पर पड़ने वाले प्रभाव का मूल्यांकन किया जा सके. बीडीओ ने बताया कि अब तक 1541 भूजल स्रोत और 15 जल निकायों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जबकि कई जल स्रोतों की गणना अभी शेष है. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि बचे हुए सभी जलस्रोतों की गणना हर हाल में 18 दिसंबर तक पूरी कर रिपोर्ट जमा कर दी जाये. निर्धारित समय सीमा का पालन नहीं करने पर संबंधित पदाधिकारियों पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए पांच पदाधिकारी और 30 प्रगणक नियुक्त किये गये हैं, जो पंचायत स्तर पर जलस्रोतों की स्थिति का आकलन कर रहे हैं. इससे पूर्व कोर्ट द्वारा भी आदेश जारी किया गया था कि सभी जलस्रोतों को अतिक्रमणमुक्त कराया जाये. इस निर्देश के बाद राजस्वकर्मियों ने ऐसे जल स्रोतों की पहचान कर सूची विभाग को सौंप दी है और कई स्थानों पर जल स्रोतों को खाली भी कराया गया है. विदित हो कि पिछले कई वर्षों से कम बारिश होने के कारण कई क्षेत्रों में जल संकट की स्थिति बनी हुई है. इसे देखते हुए सरकार द्वारा जल समस्या के समाधान के लिए यह विस्तृत गणना करायी जा रही है. बैठक में जेएसएस शशिभूषण पांडेय, बीपीआरओ अभिषेक पाठक, बीएओ ऋषिकेश यादव, बीसीओ पप्पु कुमार, रवि शंकर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में अनुपस्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel