23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वकील हत्याकांड के विरोध में उतरा सरपंच संघ

सिमरी : दिनदहाड़े कचहरी परिसर में अधिवक्ता चितरंजन सिंह की गोली मार कर गयी हत्या के विरोध में जिला के सरपंच संघ भी उतर आया है. अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर के परिसर में सभी सरपंचों ने बैठक की. बैठक की अध्यक्षता सरपंच संघ […]

सिमरी : दिनदहाड़े कचहरी परिसर में अधिवक्ता चितरंजन सिंह की गोली मार कर गयी हत्या के विरोध में जिला के सरपंच संघ भी उतर आया है. अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर के परिसर में सभी सरपंचों ने बैठक की. बैठक की अध्यक्षता सरपंच संघ के अध्यक्ष सह केशोपुर पंचायत के सरपंच संजय मिश्रा ने की.

इस मौके पर लोगों ने जिला प्रशासन से वकील के परिजनों को आर्थिक सहायता देने व सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की गयी. घटना की निंदा करते हुये वक्ताओं ने कहा कि अपराधी आयेदिन किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं, जिससे यह साबित होता है कि अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है.
पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मृतक सरपंच के हत्या में संलिप्त सभी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये. इस अवसर पर निरंजन ओझा, बबलू कुमार शर्मा ,मीना देवी, धनजी सिंह ,धर्मपाल, भृगुनाथ पाठक, राजेंद्र ओझा ,कंचन देवी, ललन गोंड, सुरेन्द्र पानडेय, विनय शंकर सिंह रामजी गुप्ता सहित प्रखंड के सभी सरपंच उपस्थित थे.
बोले अधिवक्ता, स्टेट बार कौंसिल को जल्द संज्ञान लेना चाहिए
ऐसी घटना के बाद स्टेट बार कौंसिल को यथाशीघ्र संज्ञान लेना चाहिए तथा मृतक अधिवक्ता के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए पहल भी करना चाहिए.
रवींद्र कुमार रवि
– पुलिस की भूमिका शुरू से ही सही नहीं दिख रही है. घटनास्थल पर साक्ष्यों को सही ढंग से नहीं लिया गया. जिसका असर सुनवाई के दौरान ट्रायल पर पड़ेगा.
राजेश कुमार श्रीवास्तव
– सभी अधिवक्ता अपनी चट्टानी एकता के साथ खड़े हैं .उन्होंने कहा कि अभियुक्तों का बहिष्कार अधिवक्ताओं द्वारा किया जायेगा.
पूर्णेन्दु कुमार दुबे
– जब तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं कर ली जायेगी, सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से अपने को अलग रखेंगे.
अधिवक्ता डॉक्टर जितेंद्र कुमार सिंह
जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को घटना का महत्व समझते हुए त्वरित गति से कार्य करना चाहिए, जिससे अधिवक्ता अपने को सुरक्षित महसूस करें.
निर्मल कुमार मिश्रा उर्फ संजय मिश्रा
बिहार के अधिवक्ताओं को एक होना चाहिए तथा एक प्लेटफॉर्म से अपना आंदोलन चलना चाहिए जिससे सरकार द्वारा अधिवक्ताओं की समस्याओं को दूर किया जा सके.
अधिवक्ता साधना पांडे
– अधिवक्ताओं के साथ ऐसी घटनाएं बार-बार होने लगी है. जिसको लेकर किया जाने वाला आंदोलन धीरे-धीरे शांत हो जाता है .ऐसे में अधिवक्ताओं की सुरक्षा अधर में लटका रहता है .अधिवक्ताओं के सुरक्षा के लिए व्यापक स्तर पर कार्य होना चाहिए.
शैलेश कुमार दुबे उर्फ मुन्ना दुबे
कोर्ट परिसर के शेड में करेंट आने से मची अफरातफरी
बक्सर कोर्ट. न्यायालय परिसर में अधिवक्ता शिवपूजन लाल एवं उनके आसपास के शेड में करेंट आने से अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद अधिवक्ता तेजी से निकलकर बाहर आ गये.
बताते चलें कि न्यायालय परिसर में हाजत की तरफ जाने वाला बिजली का तार अधिवक्ताओं के बैठने वाले शेड के संपर्क में आ गया था, जिससे अधिवक्ताओं के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि सभी अधिवक्ता सुरक्षित बाहर आ गये लेकिन देर तक लोग सहमे रहे . तथा दूसरे लोगों को शेड से दूर रहने की नसीहत देते रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें