सिमरी : खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार बुधवार को सिमरी प्रखंड स्थित सभागार कक्ष में प्रखंड इलाके के सभी जनवितरण विक्रेताओं को पोस मशीन से राशन वितरण का प्रशिक्षण दिया गया.
Advertisement
सिमरी में जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को मिला प्रशिक्षण
सिमरी : खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार बुधवार को सिमरी प्रखंड स्थित सभागार कक्ष में प्रखंड इलाके के सभी जनवितरण विक्रेताओं को पोस मशीन से राशन वितरण का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक के रूप में आये हर्षवर्धन पांडेय ने बताया कि आगामी महीने से सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानों पर पोस […]
प्रशिक्षक के रूप में आये हर्षवर्धन पांडेय ने बताया कि आगामी महीने से सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानों पर पोस मशीन से खाद्यान्न का वितरण करने का प्रस्ताव विभाग के तरफ से है. प्रशिक्षण के दरम्यान पोस मशीन के सभी बारीकियों से अवगत कराया गया.
इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार झा ने पोस मशीन से खाद्यान्न वितरण से होने वाले विभिन्न लाभों के बारे में जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं से रूबरू हुए. उन्होंने बताया कि पोस मशीन से खाद वितरण होने से अनाज का कालाबाजारी दूर होगी. साथ ही उपभोक्ताओं के कई सारी शिकायतें भी दूर होगी.
वहीं विक्रेताओं को भी उपभोक्ताओं द्वारा फर्जी शिकायत से निजात मिल जायेगी. उन्होंने सभी डीलरों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जिन उपभोक्ताओं का आधार सीडिंग नहीं हुई है एवं राशन कार्ड एवं आधार कार्ड में किसी उपभोक्ता का नाम अलग-अलग हो तो उन्हें खाद्यान्न प्राप्ति में कठिनाई हो जायेगी.
इसके लिए बचे हुए लाभार्थी का आधार कार्ड जल्द से जल्द प्राप्त कर एवं उनके नाम में किसी प्रकार की त्रुटि को दूर करने के लिए आधार कार्ड की छायाप्रति उपभोक्ताओं से प्राप्त कर प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में पांच दिन के अंदर जमा करने का निर्देश दिये, ताकि पोस मशीन से खाद्यान्न वितरण के समय किसी भी उपभोक्ता को किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न ना हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement