36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाड़ी में महिला का जला हुआ शव मिला

सिमरी : सिमरी थाना क्षेत्र के खंडरा-पांडेयपुर गांव के समीप ईंट भट्ठा के पास झाड़ी में बोरे में बंधा एक जला हुआ महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सिमरी थाने की पुलिस मौके […]

सिमरी : सिमरी थाना क्षेत्र के खंडरा-पांडेयपुर गांव के समीप ईंट भट्ठा के पास झाड़ी में बोरे में बंधा एक जला हुआ महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सिमरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गयी. वहीं महिला की पहचान नहीं हो पायी है.

बताया जाता है कि खंडरा पांडेयपुर के समीप एक बंद पड़ा ईंट भट्टा है. बुधवार की दोपहर कुछ लोग एक भट्टे की तरफ जा रहे थे. लोगों ने देखा कि झाड़ी में एक बोरा फेंका हुआ है. लोगों ने पास जाकर उसे खोला तो पाया कि एक जली हुई महिला का शव को बांध कर फेंका गया है. लोगों ने इसकी सूचना गांव के लोगों को दी. साथ ही इसकी सूचना सिमरी थाने की पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी.
हत्या की आशंका
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वही पूरे गांव में महिला को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. सिमरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि महिला की पहचान के लिए सभी थानों में उसकी तस्वीर भेज दी गयी है. मामले की जांच की जा रही है. महिला की पहचान नहीं हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा.
उन्होंने बताया कि महिला की हत्या और की गयी है और शव को ईंट भट्टे के समीप फेंक दिया गया है. वहीं गांव के लोगों ने बताया कि महिला के साथ कुछ गलत किया गया है. उसके साथ देखने से ऐसा लग रहा था कि किसी ज्वलनशील पदार्थ से जलाया गया है. किसी ने हत्या कर बधार में फेंक दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें