13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़पुर गांव में पूरी रात चला सर्च ऑपरेशन

बक्सर : सिकरौल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में पुलिस पर पथराव के बाद एसपी सख्त नजर आ रहे हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर रविवार की पूरी रात पहाड़पुर गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन घटना के बाद से ही अपराधी और ग्रामीण अपना घर छोड़कर भाग गये हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर […]

बक्सर : सिकरौल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में पुलिस पर पथराव के बाद एसपी सख्त नजर आ रहे हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर रविवार की पूरी रात पहाड़पुर गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन घटना के बाद से ही अपराधी और ग्रामीण अपना घर छोड़कर भाग गये हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. सोमवार को पहाड़पुर गांव की गलियां वीरान पड़ी थीं.

गांव में केवल छोटे बच्चे और महिलाएं दिख रही थीं. वहीं कई घर ऐसे भी थे, जिनमें ताला लटके थे. पुलिस के सर्च अभियान से पूरा गांव सहमा हुआ है. डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जिन लोगों ने पुलिस पर हमला किया है. उनको चिह्नित कर लिया गया है.
बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि बेगुनाहों को इस मामले में नहीं फंसाया जायेगा, जो अपराधी जनार्दन चौधरी का साथ देंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि रविवार की शाम करीब तीन बजे सिकरौल थाने की पुलिस को सूचना मिली कि जनार्दन चौधरी अपने घर आया हुआ है.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी वीरेंद्रनाथ चौबे दलबल के साथ पहाड़पुर गांव में छापेमारी कर दी, जहां उन्होंने जनार्दन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. जनार्दन चौधरी की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही पूरे गांव के लोग उग्र हो गये और अपने छत से पहले पुलिस पर पथराव किया.
इसके बाद गांव वालों ने लाठी-डंडे से पुलिस वालों की जमकर पिटाई कर दी, जिनमें थाना प्रभारी समेत सात पुलिस के जवान जख्मी हो गये. किसी तरह पुलिस वालों ने अपनी जान बचायी. इसी बीच पुलिस वालों ने अपराधी जनार्दन चौधरी के भाई योगेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद सभी पुलिस वालों को नावानगर पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज कर सभी को छोड़ दिया.
पुलिस पर पथराव की सूचना मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गयी. सूचना के बाद कई थानों की पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी. थाना प्रभारी वीरेंद्रनाथ चौबे के बयान पर 19 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ सिकरौल थाने में मामला दर्ज कराया गया है. मामला दर्ज होते ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें