बक्सर : दहेज में बाइक नहीं मिलने पर एक विवाहिता को घर से बाहर निकाल दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में कोर्ट के आदेश पर सिमरी थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बताया जाता है कि सिमरी थाना के नियाजीपुर गांव की रहनेवाली उषा देवी की शादी वर्ष 2000 में हिंदू रीति-रिवाज के साथ नगपुरा गांव के रहनेवाले गंगासागर यादव के साथ हुई थी. शादी के दूसरे दिन ही ससुरालवालों ने दहेज में बाइक नहीं मिलने पर उषा को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
Advertisement
दहेज में नहीं मिली बाइक तो पत्नी को घर से निकाला
बक्सर : दहेज में बाइक नहीं मिलने पर एक विवाहिता को घर से बाहर निकाल दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में कोर्ट के आदेश पर सिमरी थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बताया जाता है कि सिमरी थाना के नियाजीपुर गांव […]
इसी बीच उसे एक बच्चा हुआ. लेकिन उसके ससुरालवालों ने उसे प्रताड़ित करना नहीं छोड़ा. कई बार उषा ने इसकी सूचना अपने मायकेवालों को दी. कई बार पंचायत हुई. पंचायत के कुछ दिनों बाद तक उषा को ठीक से रहने दिया जाता. इसके बाद फिर से लोग प्रताड़ित करने लगते. जब मांग पूरी नहीं हुई तो उसके पति गंगासागर यादव ने परिवारवालों के साथ मिलकर उसे घर से बाहर निकाल दिया.
इसके बाद भी उषा के परिजनों ने कई बार समझौते की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. ऐसे में उषा ने सिमरी थाना का दरवाजा खटखटाया, जहां उसका दर्द नहीं सुना गया. फिर उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट की दखल के बाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. सिमरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है. बहुत जल्द सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement