बक्सर : साहब! अपराधी बंदूक और कट्टा लेकर मेरे और मेरे परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देते हैं. साथ ही केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं लेकिन मुरार थाने की पुलिस अपराधियों का कुछ नहीं कर रही है.
Advertisement
बंदूक और कट्टा लेकर जान से मारने की देते हैं धमकी
बक्सर : साहब! अपराधी बंदूक और कट्टा लेकर मेरे और मेरे परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देते हैं. साथ ही केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं लेकिन मुरार थाने की पुलिस अपराधियों का कुछ नहीं कर रही है. जब भी सूचना दी जाती है तो पुलिस कोई कार्रवाई नहीं […]
जब भी सूचना दी जाती है तो पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है, जिससे मेरा पूरा परिवार दहशत में है. ये उक्त बातें ओझा बरांव के रहनेवाले प्रेम बिहारी ओझा ने डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह को लिखित आवेदन में दिया.
पीड़ित प्रेम बिहारी ओझा ने शिकायत पत्र में लिखा कि 13 मई को ओझा बरांव के रहनेवाले गंगाधर ओझा और उनके परिवार वालों ने प्रेम बिहारी ओझा को जमीन विवाद को लेकर गोली मार दी, जिसमें वह जख्मी हो गये. वहीं गंगाधर ओझा समेत पांच लोगों के खिलाफ मुरार थाने में मामला दर्ज कराया गया, लेकिन पुलिस ने केवल मामला दर्ज कर फाइलों में रख ली.
सभी आरोपित बंदूक और कट्टा लेकर घर के आसपास मंडराते रहते हैं. मेरे और परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देते हैं. सभी आरोपित कहते हैं कि केस उठा लो नहीं तो तुमको और तुम्हारे पूरे परिवार को उठा देंगे. इसकी सूचना कई बार मुरार थाने की पुलिस को दिया लेकिन पुलिस अब तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे मेरा परिवार दहशत में जी रहा है.
डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement