बक्सर:बिहार के बक्सर में कोचिंग पढ़ कर आ रही एक किशोरी से पारस होलीस्टिक ऑफ लर्निंग के प्राचार्य समेत तीन लोगों द्वारा छेड़खानी और जमकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं प्राचार्य के पिता के बयान पर मारपीट और रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. दोनों तरफ से आधे दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने दोनों तरफ से तीन-तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गयी है.
गिरफ्तार युवक पारस होलीस्टिक ऑफ लर्निंग के निदेशक उपेंद्र बहादुर सिंह, प्राचार्य प्रभाष सिंह, विभाष सिंह, संजय पांडेय, विनोद पांडेय किशोरी के तरफ से दिये गये आवेदन में बताया कि वीर कुंवर सिंह कॉलोनी के रहने वाले संजय पांडेय की पुत्री शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अपने कोचिंग से पढ़कर घर जा रही थी. घर के पास ही पारस होलीस्टिक ऑफ लर्निंग के प्राचार्य प्रभाष सिंह, विभाष सिंह और अभिषेक सिंह समेत अन्य लोगों ने हाथ पकड़ लिया. इसके बाद सभी ने कमर में हाथ डाल के बाइक पर बैठाने लगे और भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे. लेकिन, किसी तरह से किशोरी ने अपने आप को बचाया.
किशोरी किसी तरह अपने घर पहुंची और सारी बातें अपने परिजनों को बतायी. सूचना मिलते ही परिजन पारस होलीस्टिक ऑफ लर्निंग स्कूल पहुंचे. जहां सभी लोगों ने इसकी जानकारी प्राचार्य को देना चाहा तो सभी लोगों ने मिलकर संजय पांडेय, विनोद पांडेय, अमित पांडेय, सुमित पांडेय, जानकी देवी, पूनम देवी को हॉकी स्टिक से पीटने लगे. साथ ही स्कूल के निदेशक उपेंद्र सिंह ने किशोरी का बाल पकड़कर पीटने लगे और उसके गले से सोने की चेन छीन लिये. किशोरी ने पुलिस को बताया कि प्रतिदिन स्कूल के प्राचार्य गंदे-गंदे इशारे करता रहता है.
वहीं किशोरी के बयान पर स्कूल के निदेशक उपेंद्र सिंह, प्राचार्य प्रभाष सिंह, विभाष सिंह, अभिषेक सिंह समेत तीन-चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. दूसरी तरफ पारस होलीस्टिक ऑफ लर्निंग के निदेशक उपेंद्र बहादुर सिंह ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि स्कूल के समीप संजय पांडेय के पुत्र अमित कुमार, सुमित कुमार और उसके चार-पांच साथियों के साथ स्कूल के एक छात्र मनीष कुमार को मार रहे थे. जब स्कूल से बाहर निकले तो अमित के परिजन संजय पांडेय, विनोद पांडेय, जानकी देवी और पूनम देवी ने स्कूल के खिड़की का दरवाजा तोड़ दिया.
साथ ही उपेंद्र सिंह, प्रभाष सिंह समेत परिवार के सभी लोगों के साथ मारपीट करने लगे. विनोद पांडेय ने उपेंद्र सिंह का सोने की चेन और पॉकेट में रखे 90 हजार रुपये निकाल लिये, जिसमें सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्कूल के निदेशक उपेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि संजय पांडेय के पुत्र अमित सिंह, सुमित सिंह स्कूल चलाने के लिए 25 हजार रुपये प्रतिमाह रंगदारी मांगते हैं. साथ ही स्कूल की छात्राओं को छुट्टी के समय भद्दी-भद्दी बातें करते हैं. जब भी इसका विरोध किया गया तो सभी मारपीट पर उतारू हो जाते हैं.
पुलिस दोनों तरफ से मामला दर्ज करते हुए दोनों तरफ से तीन-तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गयी. नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आपसी विवाद में जमकर मारपीट हुआ है. बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
पूर्व में प्राचार्य ने महिला समेत तीन की थी पिटाई
नाली के विवाद को लेकर पारस होलीस्टिक ऑफ लर्निंग स्कूल के प्राचार्य प्रभाष कुमार सिंह ने संजय पांडेय और उनकी बहू पूनम देवी की जमकर पिटाई की थी. इसके बाद पूनम देवी ने प्राचार्य प्रभाष कुमार सिंह और उसके भाई विभाष सिंह के खिलाफ नगर थाना में मामला दर्ज कराया था. लेकिन पुलिस ने आज तक मामले में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की. इसके कारण आज भी दोनों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है.