22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद और गोमो होकर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, अप ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन पर 9 तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक

Indian Railways News भारतीय रेलवे ने धनबाद और गोमो होकर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. अप ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन पर 9 तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया गया है, जिसकी वजह से कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. 8 दिसंबर को ट्रेन संख्या 03009 हावड़ा-नयी दिल्ली स्पेशल हावड़ा स्टेशन से रात 11 बजे खुलेगी. धनबाद स्टेशन में दूसरे दिन सुबह 4:15 बजे पहुंचेगी. 10 दिसंबर की सुबह 4:30 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.

Indian Railways News: फ्लाइटें रद्द होने के बाद लोग अब ट्रेनों का सहारा ले रहे हैं. यही कारण है कि लंबी दूरी वाली ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल हो गया है. तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होते ही कुछ सेकेंड में सीटें फुल हो जा रही हैं. इधर, लोगों की राहत के लिए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं, जिसकी बुकिंग शुरू हो गयी है.

हावड़ा-नयी दिल्ली स्पेशल आज से चलेगी

हावड़ा-नयी दिल्ली-हावड़ा स्पेशल धनबाद स्टेशन होकर चलेगी. 8 दिसंबर को ट्रेन संख्या 03009 हावड़ा-नयी दिल्ली स्पेशल हावड़ा स्टेशन से रात 11 बजे खुलेगी. धनबाद स्टेशन में दूसरे दिन सुबह 4:15 बजे पहुंचेगी. 10 दिसंबर की सुबह 4:30 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. 10 दिसंबर को 03010 नयी दिल्ली-हावड़ा स्पेशल नयी दिल्ली से सुबह 7:30 बजे प्रस्थान करेगी. दूसरे दूसरे दिन दोपहर 1:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

नयी दिल्ली-हावड़ा स्पेशल ट्रेन का टाइम-टेबल और रूट

धनबाद स्टेशन होकर नयी दिल्ली-हावड़ा स्पेशल चलेगी. ट्रेन 04462 नयी दिल्ली-हावड़ा स्पेशल ट्रेन रविवार को नयी दिल्ली के लिए रवाना हुई. 9 दिसंबर को ट्रेन 04461 हावड़ा-नयी दिल्ली स्पेशल प्रस्थान करेगी. इसमें 3 टियर और इकोनॉमी कोच होंगे. यह ट्रेन गाजियाबाद, अलीगढ़, टुंडला, इटावा, गोविंदपुरी, प्रयागराज, जंघई, वाराणसी, डीडीयू, भभुआ रोड, साासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, कोडरमा, पारसनाथ, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्धमान और बैंडेल स्टेशन पर ठहराव होगा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Indian Railways News: पुरी-दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन आज पुरी से चलेगी

गोमो स्टेशन होकर पुरी-दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल चलेगी. 8 दिसंबर को ट्रेन 06403 पुरी-दिल्ली स्पेशल प्रस्थान करेगी. 9 दिसंबर को ट्रेन 08404 दिल्ली-भुवनेशन स्पेशल चलेगी. ट्रेन में 2 टियर, 3 टियर, स्लीपर और जनरल कोच होंगे. ट्रेन खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, जाजपुर, केंदुझर रोड, भद्रक, बालेश्वर, जलेश्वर, हिजली, मेदिनीपुर, विष्णुपुर, बांकुड़ा, आद्रा, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, डीडीयू, मिर्जापुर, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, टुंडला और अलीगढ़ स्टेशन पर ठहराव होगा.

6 दिसंबर को सियालदह से मुंबई के लिए चली सियालदह-एलटीटी स्पेशल ट्रेन

धनबाद स्टेशन होकर सियालदह-एलटीटी-सियालदह स्पेशल चल रही है. 6 दिसंबर को सियालदह से एलटीटी के लिए ट्रेन चली थी. 9 दिसंबर को 03128 एलटीटी-सियालदह स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह एलटीटी से सुबह 6:30 बजे प्रस्थान करेगी. दूसरे दिन दोपहर 12:05 बजे धनबाद पहुंचेगी. शाम 7:30 बजे सियालदह पहुंच जायेगी.

हावड़ा-जोधपुर स्पेशल ट्रेन 9 को हावड़ा स्टेशन से चलेगी

धनबाद स्टेशन होकर हावड़ा-जोधपुर स्पेशल चलेगी. रेलवे की ओर से इसके टिकटों की बुकिंग चल रही है. 9 दिसंबर को ट्रेन 04808 हावड़ा-जोधपुर स्पेशल हावड़ा स्टेशन से रात 11 बजे प्रस्थान करेगी. धनबाद स्टेशन में सुबह 4:20 बजे पहुंचेगी. 11 दिसंबर को 11:50 बजे जोधपुर पहुंचेगी.
आसनसोल-गया मेमू ट्रेन 40 मिनट विलंब से चलेगी

अप ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन पर 9 दिसंबर तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक

ट्रैक के रख-रखाव कार्य के लिए सीतारामपुर और प्रधानखांटा स्टेशन के बीच में अप ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन पर 9 दिसंबर तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया गया है. इसकी वजह से ट्रेन संख्या 13545 आसनसोल-गया मेमू ट्रेन को 40 मिनट देर से रीशेड्यूल किया गया है.

इसे भी पढ़ें

Indian Railway: फॉग से निपटने सारे जतन फेल! 52 ट्रेनें रद्द, 45 लाख यात्रियों की यात्रा पर संकट

Trains Cancelled: दुमका में दुर्घटना के बाद 4 ट्रेनें रद्द, वंदे भारत समेत इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट

Train Accident : झारखंड में दो मालगाड़ी आपस में टकराई, 10 ट्रेनों को किया गया रद्द

Train Accident: मनोहरपुर स्टेशन पर रेल हादसा, डीजल इंजन ने 5 डिब्बों को मारी टक्कर

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel