IAS Sanskriti Trivedy: यूपीएससी सिविल सर्विस 2024 परीक्षा के लिए कैडर अलॉटमेंट लिस्ट आ गई है. देश के नए IAS ऑफिसर्स को उनका कैडर मिल गया है. इस बार बिहार को 10 नए IAS ऑफिसर (Bihar New IAS officer) मिले हैं. वहीं, बिहार के जमुई की रहने वाली IAS संस्कृति त्रिवेदी को उत्तर प्रदेश कैडर मिल गया है. आइए एक नजर संस्कृति त्रिवेदी की यूपीएससी जर्नी पर डालते हैं.
IAS Sanskriti Trivedy Success Story: कौन हैं संस्कृति त्रिवेदी?
संस्कृति त्रिवेदी (IAS Sanskriti Trivedy) मूलरूप से बिहार के जमुई जिले की रहने वाली हैं. हालांकि, संस्कृति की स्कूलिंग झारखंड के रांची से हुई है. उन्होंने रांची के जेवीएम श्यामली स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की है. साइंस स्ट्रीम से संस्कृति को 94.4% मार्क्स प्राप्त हुए थे.
दिल्ली से पढ़ाई
स्कूलिंग खत्म होने के बाद संस्कृति त्रिवेदी दिल्ली चली गईं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद जेएनयू में एडमिशन लिया. JNU से संस्कृति ने पॉलिटिकल साइंस में मास्टर्स की डिग्री हासिल की. इसके साथ ही वो सिविल सर्विस की तैयारी में लग गईं.
सिविल सर्विस में मिली सफलता
साल 2022 की सिविल सर्विस परीक्षा में संस्कृति को सफलता हासिल हुई. उन्हें 352 रैंक मिला जिसके बाद उनका चयन इंडियन डिफेंस अकाउंट सर्विस (IDAS) के लिए हो गया. संस्कृति ने इसके बाद फिर से यूपीएससी देना का फैसला किया. हालांकि, जॉब के साथ उनके लिए यह करना आसान नहीं था.
एक इंटरव्यू में वो बताती हैं कि उन्होंने दिन में 15 से 17 घंटे तक लगातार पढ़ाई की. उनकी मेहनत रंग लाई और सिविल सर्विस 2024 की परीक्षा में उन्हें AIR 17 प्राप्त हुआ. उन्होंने घर पर रहकर ही पढ़ाई की और 17वीं रैंक पाई. उनका सेलेक्शन IAS सर्विस के लिए हो गया. अब कैडर अलॉटमेंट में उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर मिला है.
यह भी पढ़ें: बिहार को मिले 10 नए IAS, सीतामढ़ी के राज कृष्ण को होम कैडर, देखें लिस्ट

