10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बक्सर में हलवाई के खाते में अचानक से आ गए 600 करोड़, जानें फिर क्या हुआ?

बक्सर: सिमरी में शनिवार को एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है. तिलक राय के हाता थाना क्षेत्र के बडकाराजपुर निवासी जितेंद्र साह के बैंक खाते में अचानक छह सौ करोड़ रुपये क्रेडिट हो गये.

बक्सर: सिमरी में शनिवार को एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है. तिलक राय के हाता थाना क्षेत्र के बडकाराजपुर निवासी जितेंद्र साह के बैंक खाते में अचानक छह सौ करोड़ रुपये क्रेडिट हो गये. जितेंद्र साह पेशे से हलवाई हैं. तकनीकी खामी की वजह से छह सौ करोड क्रेडिट होने से बैंक उपभोक्ता का परिवार मानसिक रूप से परेशान है. 

खाते से 200 रुपये निकलवाने गया तो हुआ खुलासा 

जितेंद्र साह ने बताया कि पहले से मेरे खाते में 478 रुपये जमा थे. इस बात की जानकारी हलवाई जितेंद्र साह को तब मिली, जब उसने अपने खाते से 200 रुपये निकालने के लिए फिनो बैंक के सीएसपी सेंटर पहुंचा. सीएसपी संचालक ने जब बैलेंस चेक किया, तो उसके होश उड़ गये. हालांकि खाता फ्रिज होने के कारण पैसे की निकासी नहीं हो सकी. इस बात की जानकारी जितेंद्र साह ने तत्काल अपने परिजनों को दी. जितेंद्र ने खाते के क्रेडिट का स्क्रीनशॉट आसपास के लोगों को दिखाया, तो सब चौंक पड़े. जितेंद्र के घर पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने इसे टेक्निकल फाॅल्ट बताया 

इस घटना की जानकारी जितेंद्र ने स्थानीय थाने पहुंच कर थानाध्यक्ष को दी. थानाध्यक्ष ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे साइबर थाने को अग्रसरित कर दिया. साइबर थाने ने तत्काल मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस सूत्रों द्वारा इसे टेक्निकल फाॅल्ट बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में अपराधियों की खैर नहीं, सम्राट चौधरी के एक एलान ने बढ़ाई माफियाओं की टेंशन 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel