बक्सर. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में शनिवार को एक दिवसीय छात्र–अभिभावक–शिक्षक बैठक का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. बैठक का मुख्य उद्देश्य छात्रों के शैक्षणिक विकास, व्यक्तित्व निर्माण और अभिभावकों व शिक्षकों के बीच संवाद को सुदृढ़ करना था. बैठक के दौरान अभिभावकों को छात्रों के प्रदर्शन, सीखने की गति, प्रगति, चुनौतियों और सुधार क्षेत्रों से अवगत कराया गया. महाविद्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्षों ने भी अभिभावकों के साथ विस्तृत बातचीत की, उनकी बातें सुनीं और छात्रों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. उन्होंने प्रत्येक छात्र की क्षमताओं, संभावनाओं और उनके भविष्य के लिए अपनाई जा रही शिक्षण रणनीतियों के बारे में विशेष रूप से बताया.
अभिभावकों ने भी अपने सुझाव और विचार रखकर शिक्षकों का उत्साह बढ़ाया. कार्यक्रम में समय प्रबंधन, अध्ययन आदतों में सुधार, व्यक्तित्व विकास और करियर मार्गदर्शन जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई. इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य प्रो (डॉ) राम नरेश राय ने कहा कि छात्रों की सफलता केवल अकादमिक उपलब्धियों पर आधारित नहीं हो सकती. उन्हें सामाजिक रूप से जागरूक, जिम्मेदार और सक्षम नागरिक बनाना भी उतना ही महत्वपूर्ण है. अभिभावकों और शिक्षकों की संयुक्त भूमिका इस दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण है.
पूरे कार्यक्रम का संचालन डीन अकैडमिक एवं सह-प्राध्यापक डॉ अंजनी कुमार तिवारी ने किया. उन्होंने अभिभावकों की उपस्थिति और सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि ऐसे संवाद कार्यक्रम छात्रों की शैक्षणिक यात्रा को और अधिक प्रभावी बनाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी