ePaper

एक कमरे में एक से पांच तक के बच्चों की हो रही पढ़ाई, वर्षा होते ही छोटे बच्चों की हो जाती है छुट्टी

24 Jan, 2026 10:20 pm
विज्ञापन
एक कमरे में एक से पांच तक के बच्चों की हो रही पढ़ाई, वर्षा होते ही छोटे बच्चों की हो जाती है छुट्टी

प्रखंड के देवढिया पंचायत के जमौली स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय में कमरे का घोर अभाव है. एक ही कमरे में वर्ग एक से पांच तक के बच्चों की पढ़ाई होती है.

विज्ञापन

राजपुर. प्रखंड के देवढिया पंचायत के जमौली स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय में कमरे का घोर अभाव है. एक ही कमरे में वर्ग एक से पांच तक के बच्चों की पढ़ाई होती है. वर्षा होने पर कमरे के अभाव में वर्ग एक से दो के बच्चों की छुट्टी कर दी जाती है. विगत कई वर्षों से संचालित इस विद्यालय में पठन-पाठन के लिए आठ शिक्षक भी हैं. इस विद्यालय में 170 बच्चों का नामांकन है. जिसमें से 90 फीसदी बच्चे प्रतिदिन स्कूल आते हैं. छोटे से कमरे में स्कूल के पठन-पाठन एवं कार्यालय का भी संचालन इसी में होता है. मध्याह्न भोजन के लिए बगल में ही कराकट का शेड डाला हुआ है. जिसमें बच्चों के लिए भोजन तैयार किया जाता है. ऊमस भरी गर्मी में काफी मुश्किल से इस विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य चलता है. विद्यालय के संरचना एवं भवन निर्माण हेतु विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा विभाग को कई बार लिखित तौर पर सूचित किया गया है. कई बार अधिकारियों ने विद्यालय का भ्रमण भी किया. अभी तक इस पर कोई पहल नहीं की गई है. शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार को लेकर सरकार लगातार प्रयासरत है. सरकार ने सभी संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापकों से विद्यालय के भवन निर्माण एवं अन्य संसाधनों के लिए सूची की मांग की थी. इसके आलोक में पुनः ऑनलाइन व्यवस्था के माध्यम से इसके लिए विभाग को अवगत करा दिया गया है. इन दिनों बच्चों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. भवन का निर्माण नहीं होने पर विद्यालय संचालन में काफी परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
AMLESH PRASAD

लेखक के बारे में

By AMLESH PRASAD

AMLESH PRASAD is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें