पंचायत समिति के बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की हुई समीक्षा

प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभागार में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख ने की.
केसठ. प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभागार में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख ने की. वहीं संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सौरभ ने किया. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र में संचालित विभिन्न विकास की योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी. बीडीओ ने सरकार के तहत संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी उन्होंने कहा कि सरकार की योजना है कि प्रत्येक योजना व कार्य का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पारदर्शी एवं प्रभावी ढंग से पहुंचे. इसके लिए जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय जरूरी है. बैठक में मनरेगा, शिक्षा, राजस्व, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, स्वच्छता समेत अन्य विभागों के कार्यों की बारी बारी से समीक्षा की गयी. बीडीओ ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से सुनिश्चित करना हैं. मनरेगा योजनाओं की समीक्षा के दौरान मजदूरों के केवाईसी अपडेट पर विशेष जोर दिया गया. ताकि भुगतान प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न हो और पारदर्शिता बनी रहे. बैठक के दौरान केसठ पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार यादव उर्फ गामा पहलवान ने जीविका बीपीएम से यह मांग कि कि पंचायत क्षेत्र की जिन महिलाओं को 10 हजार रुपये की सहायता राशि मिली है, उनसे संबंधित यह स्पष्ट किया जाए कि उक्त राशि से किस प्रकार का रोजगार किया जा रहा है. इसके अलावा बैठक में केसठ को बाल विकास परियोजना की स्वतंत्र इकाई बनाए जाने की मांग भी जोर शोर से उठी. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने विकास कार्यों में तेजी लाने, योजनाओं को सही क्रियान्वयन करने और आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान पर बल दिया. मौके पर सीओ अभिषेक गर्ग, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विनय कुमार, एमओ राजेश कुमार, पीओ गौरव कुमार, बीडीसी भाई असलम, मंजु देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




