ePaper

बालिकाओं से संबंधित अधिकार व कानून का दी गयी जानकारी

24 Jan, 2026 10:18 pm
विज्ञापन
बालिकाओं से संबंधित अधिकार व कानून का दी गयी जानकारी

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सम्मान एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास निगम एवं जिला प्रशासन द्वारा किया गया.

विज्ञापन

बक्सर. राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सम्मान एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास निगम एवं जिला प्रशासन द्वारा किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम साहिला, उप विकास आयुक्त निहारिका छवि, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस कवि प्रिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. डीएम ने बालिकाओं के साथ संवाद किया. जिसमें बालिकाओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं भविष्य से जुड़े विषयों पर अपने विचार, अनुभव एवं अपेक्षाएं साझा कीं. डीएम द्वारा बालिकाओं की बातों को गंभीरता से सुना गया तथा उनके सर्वांगीण विकास हेतु हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया गया. वहीं शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित भाषण, क्विज एवं पेंटिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया. उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना, शिक्षा एवं स्वास्थ्य को बढ़ावा देना, बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने एवं अपने आवाज को उचित जगह पर उठाने पर जोर दिया गया. साइबर थाना की महिला पुलिस पदाधिकारी द्वारा बालिका और साइबर क्राइम के संबंध में जानकारी दी गयी एवं सोशल मीडिया के नियंत्रित उपयोग पर जानकारी दी गयी. जिला जन संपर्क पदाधिकारी , जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान, सहायक निदेशक सामाजिक दिव्यांगजन कोषांग, कारा अधीक्षक बक्सर, जिला परियोजना प्रबंधक, जिला मिशन समन्वय, केंद्र प्रशासक समेत महिला एवं बाल विकास निगम के सभी कर्मी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
AMLESH PRASAD

लेखक के बारे में

By AMLESH PRASAD

AMLESH PRASAD is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें