ePaper

कलियुग में हरि नाम स्मरण से मिलती है मुक्ति : जीयर स्वामी

24 Jan, 2026 10:21 pm
विज्ञापन
कलियुग में हरि नाम स्मरण से मिलती है मुक्ति : जीयर स्वामी

कलियुग में मुक्ति पाने का मार्ग बहुत ही सरल और सुगम है. जिसके द्वारा मनुष्य जन्म जन्म के बंधनों से मुक्ति पाकर मोक्ष की प्राप्ति करता है.

विज्ञापन

केसठ. कलियुग में मुक्ति पाने का मार्ग बहुत ही सरल और सुगम है. जिसके द्वारा मनुष्य जन्म जन्म के बंधनों से मुक्ति पाकर मोक्ष की प्राप्ति करता है. वहीं इस युग में हरि नाम स्मरण मात्र से ही मुक्ति मिल जाती है. उक्त बातें प्रसिद्ध संत त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के परम शिष्य जीयर स्वामी जी महाराज ने प्रखंड के दसियांव गांव में बाबा हरसु मानस मंडल के तत्वावधान में आयोजित श्रीराम कथा के दौरान शनिवार को कही. स्वामी जी ने कहा कि कलयुग मे मोक्ष प्राप्ति का मार्ग बहुत ही सुगम हैं. मनुष्य अपना कर्म करते हुए भी बडी सरलता से मोक्ष की प्राप्ति कर सकता है. लेकिन इस झूठी शानो शौकत के चक्कर में फंसकर वह अपना कीमती समय यूं ही बर्बाद कर रहा है. विभिन्न युगों में जहां ऋषि मुनियों ने हजारों बर्षो तक तपस्या करके ईश्वर को प्रसन्न करने का प्रयास करते थे. वहीं इस कलयुग मे गृहस्थ आश्रम में रहकर भी मनुष्य को ईश्वर के नाम मात्र का स्मरण करने से मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है. स्वामी जी ने कहा कि मनुष्य इस धरती आने के बाद अपने उद्देश्य से भटकता जाता है. जिसका ही परिणाम है कि उसे कष्टों का सामना करना पड़ता है. ईश्वर के नाम का स्मरण कहीं भी और किसी भी स्थान पर किया जा सकता है. मानव के कर्मों के आधार पर ही अगला जन्म प्राप्त होता है. कुमार्गों से बचाने वाले को गुरु कहते है. इसलिए अच्छे आचरण व संस्कार वाले गुरु का चयन करना चाहिए. दसियांव में हरसु मानस मंडल का जन्मोत्सव कार्यक्रम चल रहा है. स्वामी के आगमन पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया. वहीं कार्यक्रम का समापन 27 जनवरी को होगा. वही संचालन सतीश कुमार द्विवेदी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
AMLESH PRASAD

लेखक के बारे में

By AMLESH PRASAD

AMLESH PRASAD is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें