बक्सर : सिमरी प्रखंड के खरहाटाड़ गांव में शतचंडी महायज्ञ के लिए गुरुवार को कलशयात्रा निकाली गयी . यह यज्ञ मां काली मंदिर के जीर्णोद्धार एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है, जिसमें पारंपरिक परिधानों से सजे सैकड़ों स्त्री-पुरुषों ने भाग लिया.
Advertisement
खरहाटाड़ में जलभरी के साथ शतचंडी महायज्ञ शुरू
बक्सर : सिमरी प्रखंड के खरहाटाड़ गांव में शतचंडी महायज्ञ के लिए गुरुवार को कलशयात्रा निकाली गयी . यह यज्ञ मां काली मंदिर के जीर्णोद्धार एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है, जिसमें पारंपरिक परिधानों से सजे सैकड़ों स्त्री-पुरुषों ने भाग लिया. गाजे-बाजे के साथ पदयात्रा एवं वाहनों पर सवार श्रद्धालुओं […]
गाजे-बाजे के साथ पदयात्रा एवं वाहनों पर सवार श्रद्धालुओं ने हाथी-घोड़े के साथ सुबह को खरहाटाड़ गांव से सुन फ्लावर मील होते हुए शिवपुर दियर के बयासी गंगा घाट पर पहुंचे और गंगाजल लेकर यज्ञ स्थल को रवाना हुए.
बताया जाता है कि 9 मार्च से 15 मार्च तक चलने वाले इस यज्ञ के लिए जलभरी के बाद देर शाम कलश स्थापित किया जायेगा.10 मार्च से पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश अग्नि स्थापन, पाठ हवन अर्चना अभिषेक होगा. 14 मार्च को महाशक्ति मां काली पूजन के बाद 15 मार्च को पूर्णाहुति कन्या पूजन और प्रसाद वितरण होगा .
खरहाटाड़ गांव में होगी मां काली की प्राणप्रतिष्ठा: खरहाटाड़ गांव में मां काली की प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा के लिए ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित शतचंडी महायज्ञ आयोजित किया गया है.
शिवपुर दियर के गंगा घाट के पावन तट पर यज्ञ के लिए वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल लिया गया. पंडितों ने वेद मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ प्रारंभ कराया. इस मौके पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट रही है. इस कारण वातावरण भक्तिमय हो गया है. सुबह-शाम महायज्ञ परिसर में श्रद्धालुओं की जुट रही भीड़ से मनोरम वातावरण दिख रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement