21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम प्रसंग को लेकर दो को मारा छुरा, एक की मौत

बक्सर:बिहारके बक्सर में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर सोमवार की रात तीन किशोरों ने दो लोगों को छुरा मार दिया. इसमें इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी. जबकि एक युवक का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक […]

बक्सर:बिहारके बक्सर में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर सोमवार की रात तीन किशोरों ने दो लोगों को छुरा मार दिया. इसमें इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी. जबकि एक युवक का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित किशोर को गिरफ्तार कर लिया. मृतक जगदीशपुर गांव का रहनेवाला मंतोष राम बताया जाता है. गिरफ्तार किशोर नदांव गांव के रहनेवाले वीरबल गोड़ का पुत्र राजेश गोड़ बताया जाता है.

बताया जाता है कि नदांव के रहनेवाले वीरबल गोड़ मजदूरों की ठेकेदारी का काम करता है. उसी के कंपनी में जगदीशपुर के रहनेवाले संतोष राम और मंतोष राम काम करते थे. उसकी संतोष और मंतोष से अच्छी दोस्ती थी. संतोष की पत्नी सुभावती देवी हरदम बीमार रहती थी, जिसे लेकर वीरबल रात में झांड़-फूंक करता था. दोनों के बीच प्रेम हो गया था. जब इसकी सूचना वीरबल की पत्नी को मिली तो उसने इसका विरोध किया. जिसे लेकर वीरबल ने अपनी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी.

पत्नी ने सारी बातें अपने तीनों बच्चों को बतायी. बातें सुनकर बच्चे आक्रोश में आ गये और सोमवार की शाम संतोष के गांव जगदीशपुर पहुंचे गये. जहां तीनों बच्चों ने संतोष और मंतोष पर छुरा से वार कर दिया. जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बच्चे अपने घर भाग आये. स्थानीय लोगों ने दोनों जख्मियों का निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मंतोष की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजन पूरे मामले को रफा-दफा करने में जुट गये.

इसी बीच किसी ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस का दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. साथ ही जख्मी संतोष कुमार राम को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक आरोपित वीरबल के पुत्र राजेश को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

मुफस्सिल थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रेम प्रसंग में छुरा मारा गया है. एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. सूत्रों की मानें तो घटना के वक्त वीरबल पूरी रात जख्मियों के साथ था. जब पुलिस पहुंची तो वह पुलिस को देखकर भाग गया. उन्होंने बताया कि वीरबल और संतोष की पत्नी के साथ अवैध संबंध था. जिसे वीरबल के पुत्रों को सूचना मिली तो संतोष और उसके भाई मंतोष को छुरा मार दिया.

पूरे मामले को दबाने के फिराक में थे दोनों के घर वाले
घटना के बाद वीरबल और संतोष के घर वाले पूरे मामले को दबाने के फिराक में थे, लेकिन जब मंतोष की मौत की सूचना गांव के लोगों को लगी तो गांव के लोगों ने मंगलवार की सुबह इसकी सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर लिया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना सोमवार की शाम की है. दोनों के परिवार वाले पूरे मामले का रफा-दफा कर लिया था. जब मंतोष की मौत हुई तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें