बक्सर : बक्सर सेंट्रल जेल में बंद आरा का कुख्यात प्रमोद सिंह बवासीर की बीमारी से जूझ रहा है. वह अपना इलाज जेल से बाहर कराना चाहता है. अपनी बीमारी को लेकर प्रमोद सिंह ने जेल प्रशासन को बाहर इलाज कराने के लिए पत्र लिखा है. जबकि जेल प्रशासन उसका इलाज जेल में ही करा रहा है.
Advertisement
कुख्यात प्रमोद सिंह ने जेल से बाहर इलाज कराने को लिखा पत्र
बक्सर : बक्सर सेंट्रल जेल में बंद आरा का कुख्यात प्रमोद सिंह बवासीर की बीमारी से जूझ रहा है. वह अपना इलाज जेल से बाहर कराना चाहता है. अपनी बीमारी को लेकर प्रमोद सिंह ने जेल प्रशासन को बाहर इलाज कराने के लिए पत्र लिखा है. जबकि जेल प्रशासन उसका इलाज जेल में ही करा […]
जेल प्रशासन उसकी सुरक्षा को लेकर दूसरे जगह इलाज से परहेज कर रही है. जेल प्रशासन का मानना है कि उसका इलाज जेल में ही किया जाये. जेल प्रशासन को शक है कि कहीं बीमारी के बहाने वह इलाज के दौरान कहीं भाग ना जाये या किसी बड़ी घटना को अंजाम देने में कामयाब न हो जाये.
पुलिस उसकी सुरक्षा को लेकर मुस्तैद है. जबकि प्रमोद सिंह बाहर इलाज कराने के लिए जेल प्रशासन को पत्र लिखा है. जेलर सतीश कुमार सिंह ने बताया कि उसे बवासीर की बीमारी है. उसका इलाज जेल में किया जा रहा है. ऐसी बीमारी जेल में ही ठीक हो जायेगी. उन्होंने बताया कि उसके इलाज के लिए जिला प्रशासन को पत्र भेज दिया गया है.
अभी तक डीएम की तरफ से कोई आदेश नहीं मिला है. आदेश मिलते ही उसे सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया जायेगा. जेलर की मानें तो वह वीआइपी व्यवस्था जेल में रहना चाहता है. सूत्रों ने बताया कि वह जेल से कोई घटना को अंजाम नहीं दे सकता है. इसलिए वह इलाज के नाम पर जेल से बाहर आकर किसी घटना को अंजाम देना चाहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement