23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम का मिजाज देख किसान चिंतित

डुमरांव : इन दिनों इलाके के किसान कभी अगलगी की घटना तो कभी मौसम के बदलते मिजाज को देखकर काफी चिंतित हैं, जबकि अधिकांश किसानों के खेत में लगी गेहूं की फसलों को अभी तक नहीं काटा गया है. किसान सरजू, मनोज यादव, पप्पू यादव, भोला त्रिवेदी आदि का कहना है कि खेतों में लगायी […]

डुमरांव : इन दिनों इलाके के किसान कभी अगलगी की घटना तो कभी मौसम के बदलते मिजाज को देखकर काफी चिंतित हैं, जबकि अधिकांश किसानों के खेत में लगी गेहूं की फसलों को अभी तक नहीं काटा गया है. किसान सरजू, मनोज यादव, पप्पू यादव, भोला त्रिवेदी आदि का कहना है कि खेतों में लगायी गयी गेहूं की फसल पककर तैयार हो चुकी है, जबकि इलाके के कुछ जगहों पर किसान अपनी फसलों को धीरे-धीरे खेत से काटकर घर ले जा रहे हैं, लेकिन कुछ जगहों पर अधिकतर किसान मजदूरों की कमी होने के कारण अभी तक गेहूं की कटाई नहीं कर पाये हैं, जिससे बदलते मौसम को देख किसान काफी चिंतित हैं.

लोगों का कहना है कि गाड़ी व मजदूर नहीं मिलने से कटाई करने में विलंब हो रहा है, जबकि इस हालत में बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादल मंडराते रहे और रह-रहकर तेज हवा भी बहती रही, जबकि इस दौरान इलाके के कई जगहों पर रुक-रुक कर छिटपुट बारिश भी होती रही.
किसानों का कहना है कि मौसम के बदलाव के कारण रात और दिन आसमान पर टकटकी लगी रहती है, जबकि किसान महेंद्र सिंह, लालबाबू आदि का कहना है कि हर बार किसानों को खेती के क्षेत्र में किसी न किसी तरह से परेशानी झेलनी पड़ती है, जबकि मौसम बदलने की वजह से आशंका बनी रहती है कि कहीं आसमान से ओला न गिरे, लोगों ने कहा कि फिर भी किसान अपने दम पर मेहनत करने के बाद फसलों को नुकसान होने से बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें