डुमरांव : शहर के नगरपालिका मार्केट में सोमवार को प्रशासन की टीम ने गैस रिफलिंग दुकान पर छापेमारी कर सात सिलिंडर को बरामद किया है, जिसमें चार घरेलू गैस सिलिंडर बताये जाते हैं.
Advertisement
गैस रिफिलिंग की दुकान पर छापा, सात सिलिंडर बरामद
डुमरांव : शहर के नगरपालिका मार्केट में सोमवार को प्रशासन की टीम ने गैस रिफलिंग दुकान पर छापेमारी कर सात सिलिंडर को बरामद किया है, जिसमें चार घरेलू गैस सिलिंडर बताये जाते हैं. छापेमारी के बाद प्रशासन ने व्यवसायी को हिरासत में लेते हुए दुकान को सील कर दिया है. इस मामले में प्रखंड आपूर्ति […]
छापेमारी के बाद प्रशासन ने व्यवसायी को हिरासत में लेते हुए दुकान को सील कर दिया है. इस मामले में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजन कुमार ने डुमरांव थाने में अपने बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराया है. छापेमारी का नेतृत्व कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार और स्थानीय थाने के एसआइ स्मृति कुमारी ने किया.
छापेमारी के दौरान नगरपालिका मार्केट में अफरातफरी का माहौल बन गया. मिली जानकारी के अनुसार हिरासत में लिये गये व्यवसायी अश्विनी कुमार बताया जाता है. एमओ ने बताया कि नगरपालिका मार्केट में घरेलू गैस सिलिंडर द्वारा वर्षों से छोटे सिलिंडरों में गैस रिफलिंग का धंधा चल रहा था. इसकी जानकारी मिलते ही वरीय पदाधिकारियों ने एक टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
सोमवार को नगरपालिका मार्केट के 12 वें नंबर दुकान पर छापेमारी की गयी तो वहां से तीन बड़ा घरेलू सिलिंडर, चार छोटा सिलिंडर और रिफलिंग के प्रयोग में आने वाले पाइप बरामद किया गया, जिसके आधार पर व्यवसायी के ऊपर 7 ईसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध रूप से रिफलिंग करने वाले दुकानदारो के बीच हड़कंप मच गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement