दिनारा/संझौली : प्रखंड अंतर्गत नटवार बाजार पर ट्रैक्टर के धक्के से एक पांच वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मृतक हजरत अली पिता जागिर अंसारी ग्राम इसरपुरा जिला बक्सर का बताया जाता है, जो किसी रिश्तेदार के यहां आया था.
Advertisement
ट्रैक्टर के धक्के से बच्चे की मौत, मातम
दिनारा/संझौली : प्रखंड अंतर्गत नटवार बाजार पर ट्रैक्टर के धक्के से एक पांच वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मृतक हजरत अली पिता जागिर अंसारी ग्राम इसरपुरा जिला बक्सर का बताया जाता है, जो किसी रिश्तेदार के यहां आया था. थानाध्यक्ष ने बाताया कि ट्रेक्टरचालक ग्राम खरपुरा थाना बिक्रमगंज को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं […]
थानाध्यक्ष ने बाताया कि ट्रेक्टरचालक ग्राम खरपुरा थाना बिक्रमगंज को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं ट्रेक्टर को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए आवश्यक कार्रवाई कर शव को अस्पताल भेज दिया.
बस पलटी, चार यात्री घायल : संझौली (रोहतास). थाना क्षेत्र के बारहखाना-चैता गांव के बीच संझौली-राजपुर रोड में चलनेवाली यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे चाट में पलट गयी, जिसमें सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गये.
स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए संझौली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बस संझौली से डेहरी ऑन सोन जा रही थी.
इसी बीच विपरित दिशा से तेज रफ्तार में आ रही यात्री से भरा ऑटोचालक ने चकमा दे दिया. ऑटों को बचाने में बसचालक अपना नियंत्रण खो दिया और बस सड़क के किनारे चाट में पलट गयी. घटना दोपहर लगभग 1:30 बजे की बतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement