31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण केंद्र खोलने का निर्देश

बक्सर : 31 मार्च तक सभी पेट्रोल पंप प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए सरकार ने सख्त निर्देश जारी की है. बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है. परिवहन सचिव संजय अग्रवाल के निर्देश के आलोक में जिला परिवहन विभाग के द्वारा सभी पेट्रोल पंप के संचालकों को प्रदूषण केंद्र […]

बक्सर : 31 मार्च तक सभी पेट्रोल पंप प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए सरकार ने सख्त निर्देश जारी की है. बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है. परिवहन सचिव संजय अग्रवाल के निर्देश के आलोक में जिला परिवहन विभाग के द्वारा सभी पेट्रोल पंप के संचालकों को प्रदूषण केंद्र खोलने के लिए नोटिस जारी कर दी गयी है. जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण केंद्र खोलने की कवायद शुरू कर दी गयी है.

इसको लेकर 21 मार्च तक सभी पेट्रोल पंप संचालकों को प्रदूषण केंद्र खोलने की निर्देश दिया गया है परिवहन सचिव ने स्पष्ट कर दिया है कि जिस पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा प्रदूषण जांच केंद्र नहीं खोला जायेगा. वैसे संचालकों के लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. ज्ञात हो कि जिले में करीब दो दर्जन से ज्यादा पेट्रोल पंप संचालित हो रहे हैं. लेकिन अधिकांशत: ऐसे पेट्रोल पंप हैं जहां प्रदूषण केंद्र नहीं खोला गया है.
इसको लेकर परिवहन विभाग सख्ती से काम लेने की फिराक में है. परिवहन विभाग के डीटीओ ने बताया कि हरहाल में सभी पेट्रोल पंप के संचालकों को प्रदूषण केंद्र खोल देना है. अगर किसी पेट्रोल पंप संचालक द्वारा कोताही बरती गयी तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.परिवहन विभाग सभी पेट्रोल संचालकों को नोटिस ही नहीं दिया है बल्कि जांच भी कर रहा है कि किस पेट्रोल पंप पर प्रदूषण केंद्र खोलने की कार्रवाई नहीं शुरू की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें