21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर : एयर सर्जिकल स्ट्राइक पर जिले में खुशी, फोड़े गये पटाखे

बक्सर : 26 फरवरी का दिन भारत के वाशिंदों के लिए स्वर्णिम रहा. पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों का बदला आखिरकार भारत के वीर सैनिकों ने ले ही लिया. भारत ने बदला इस कदर लिया है कि निकट भविष्य में पाकिस्तान भारत पर किसी भी तरह का हमला करने का सपना भी नहीं देख सकता. […]

बक्सर : 26 फरवरी का दिन भारत के वाशिंदों के लिए स्वर्णिम रहा. पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों का बदला आखिरकार भारत के वीर सैनिकों ने ले ही लिया. भारत ने बदला इस कदर लिया है कि निकट भविष्य में पाकिस्तान भारत पर किसी भी तरह का हमला करने का सपना भी नहीं देख सकता.
देश का हर व्यक्ति आज अपने देश पर गर्व कर रहा है और सीना चौड़ा कर भारत माता की जय सहित हिंदुस्तान जिंदाबाद कहकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है. वहीं शहर में युवकों ने तिरंगे झंडे के साथ विजय जुलूस निकाला. पटाखे फोड़ खुशियां मनायीं. शहर की विभिन्न जगहों पर तिरंगे के साथ भ्रमण कर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये. वहीं भाजपा की ओर से मंगलवार को जिले में कमल ज्योति कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इसकी जानकारी जिला मीडिया प्रभारी रविराज गुप्ता ने देते हुए बताया कि जिले में 21 हजार दीप जलाया गया. वहीं मोदी सरकार से प्राप्त योजनाओं के लाभुकों द्वारा भी अपने-अपने आवास पर दीप जलाकर मोदी सरकार को दुबारा सरकार में लाने और नरेंद्र भाई मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया. पूर्व प्रत्याशी प्रदीप दुबे ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार और भारतीय सेना को हम सभी बक्सरवासियों की तरफ से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में एयर सर्जिकल स्ट्राइक के लिए धन्यवाद देते हैं.
एक बार फिर मोदी जी ने यह साबित कर दिया है कि देश का सिर हम किसी भी कीमत पर झुकने नहीं देंगे और देश के दुश्मन को चाहे वह देश के अंदर हो या देश के बाहर नहीं टिकने देंगे. जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने सेना और सरकार को सर्जिकल स्ट्राइक के लिए बधाई दी है. इसी कड़ी में मंगलवार को पाकिस्तान पर हमले से गौरवान्वित पूर्व सैनिकों ने एक बैठक कर अपने हौसले को अफजाई की.
पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष हरेंद्र तिवारी ने इस मौके पर कहा कि सैनिक साथियों और वीरांगनाओं की तरफ से बदलते भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वायु सेना के पायलटों को शुभकामना देते हैं. मौके पर उपाध्यक्ष जेपी सिंह, विद्या सागर चौबे, एएन श्रीवास्तव, अंबिका राय, सत्यानंद पांडेय, राजेश तिवारी, भरत मिश्रा, गणेश पाठक, शंभू सिंह, निर्मला सिंह आदि शामिल रहे. वहीं दूसरी ओर पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष रामनाथ सिंह की अध्यक्षता में शहीद स्मारक पर पहुंचकर माल्यार्पण के बाद पटाखे छोड़ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. अबीर-गुलाल और ढोल- ताशे बजाकर पाकिस्तान पर हमले की खुशी मनायी.
इस मौके पर जुमराती अहमद, सचिव शैलेश ठाकुर, रमेश सिंह, महेश प्रसाद, ललन राय, मोहन गुप्ता, दिनेश, कविलाश यादव, रामजी सिंह, मधुबन दुबे, रामस्वरूप पांडेय, परमेश्वर सिंह, श्याम बिहारी राय, कुंदन यादव आदि शामिल रहे. वहीं दूसरी ओर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में मंगलवार को आपात बैठक जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा की अध्यक्षता में की गयी. भारतीय वायुसेना मिराज से पाकिस्तानी आतंकी संगठन के अड्डों पर बमबारी कर सैकड़ों आतंकियों को मारे जाने के बिंदु पर भारत के वीर सैनिकों को बधाई दी है. वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी ने देश की भावना के तहत पाकिस्तान पर सीधी कार्रवाई की बातें कही थीं. पूरा देश आतंकी संगठनों को खत्म करने एवं पुलवामा में शहीद जवानों का बदले के लिए सरकार के हर कदम के साथ हैं.
इस कार्रवाई पर प्रस्ताव पारित कर वायु सेना के जवानों को सलाम किया है. जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने सेना के कार्रवाई को उचित ठहराया है. बैठक में पूर्व सचिव कामेश्वर पांडेय, करुणानिधि दुबे, गुप्तेश्वर चौबे, जमाल अली, संजय पांडेय, श्रीमन राय, अनुराग त्रिवेदी, राजर्षि राय, रामस्वरूप अग्रवाल, निशांत, राम प्रसन्न द्विवेदी आदि शामिल रहे. वहीं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरीय नेता टीएन चौबे ने इंडियन एयरफोर्स के पायलट पाकिस्तान में जाकर आतंकवादी संगठन के कैंप को ध्वस्त कर आतंकवादियों को ढेर कर भारत का मान बढ़ाया है. वे फोर्स के जवानों को सलाम करते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आतंकवादियों के खिलाफ बार-बार होती रहनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें