36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम प्रसंग में हुई भुलू राजभर की हत्या

बक्सर : राजपुर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव के कोठा डेरा में गुरुवार को भुलू राजभर की हुई हत्या आपसी विवाद और प्रेम प्रसंग में हुई है. मृतक के पिता के बयान पर मृतक की चाची और पड़ोस के रहनेवाले एक युवक की पुत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस मामले की […]

बक्सर : राजपुर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव के कोठा डेरा में गुरुवार को भुलू राजभर की हुई हत्या आपसी विवाद और प्रेम प्रसंग में हुई है. मृतक के पिता के बयान पर मृतक की चाची और पड़ोस के रहनेवाले एक युवक की पुत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. आवेदन में बताया गया है कि कुछ दिन पहले ही मृतक के चाचा ललू यादव की पत्नी संगीता और पड़ोस के रहनेवाले त्रिलोक नाथ की पुत्री चंदा कुमारी ने किसी विवाद को लेकर भुलू राजभर के घर गये और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दिये थे. हमें शक है कि दोनों ने मिल कर उसकी हत्या की है.

राजपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में भुलू यादव की हत्या की गयी है. मृतक के चाची संगीता देवी और त्रिलोक नाथ सिंह की पुत्री चंदा कुमारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. बहुत जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वहीं सूत्रों की मानें तो भुलू राजभर की गांव की रहनेवाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग था. इसी प्रेम प्रसंग में उसकी हत्या की गयी है. लड़की के घरवालों ने उसकी हत्या कर उसके शव को गांव के बाधार में फेंक दिया है. बता दें कि डेहरी गांव के रहनेवाले भुलू राजभर बुधवार की रात अपने घर में सोया था.

इसी बीच सुबह करीब तीन बजे उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया और वह बिना बताये घर से चला गया. जब सुबह घरवाले उठे तो देखा कि भुलू अपने बिस्तर पर नहीं है. घरवाले सोचे की वह टहलने गया है. जब 11 बजे तक वह घर नहीं आया तो घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन वह नहीं मिला. इसी बीच ग्रामीणों को सूचना मिली कि उसकी हत्या कर दी गयी है. हत्या की खबर जैसे ही गांव में पहुंची परिवार के साथ ग्रामीणों में गम का माहौल कायम हो गया है और परिजन चीत्कार मार कर रोने लगे.

पुलिस दोनों बिंदुओं पर कर रही जांच
मृतक की चाची पर लगा हत्या का आरोप, गांव में हो रही चर्चा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें