17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : इक्कीस मीटर लंबा निकला तिरंगा, तिरंगा यात्रा में शामिल हुए हजारों लोग

डुमरांव: देश की आजादी के लिए अपनी शहादत देने वाले अमर शहिदों की 75वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए राष्ट्रवादी एकता दल ने 21 मीटर लंबा तिरंगा यात्रा निकाला. तिरंगा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शहीद स्मारक तक पहुंचा तथा श्रद्धाजंली अर्पित कर शहीदों को नमन किया. हजारों की संख्या में […]

डुमरांव: देश की आजादी के लिए अपनी शहादत देने वाले अमर शहिदों की 75वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए राष्ट्रवादी एकता दल ने 21 मीटर लंबा तिरंगा यात्रा निकाला. तिरंगा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शहीद स्मारक तक पहुंचा तथा श्रद्धाजंली अर्पित कर शहीदों को नमन किया. हजारों की संख्या में उपस्थित युवाओं ने देश के शहीदों अमर रहे, वंदे मातरम्, भारत माता की जय आदि गगनभेदी नारे लगा रहे थे. जुलूस में 21 मीटर लंबा तिरंगा नगरवासियों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा.

जुलूस का नेतृत्व दल के संयोजक संतोष चौबे ने कहा कि अमर शहीदों के शहादत के 75वें वर्ष बाद भी युवाओं के जोश व उत्साह ने इस बात को साबित किया की, देश के युवा अपने शहीदों, राष्ट्रनायकों को कभी भूल नहीं सकता. जुलूस को नियंत्रित करने वालों में अध्यक्ष सुमित कुमार, उपाध्यक्ष अमित कुमार, संतोष प्रजापति उर्फ संतोष आर्ट, सुनिल प्रजापति, अम्बरीश पाठक, विश्वजीत पाठक, संतोष सर, बंटी शाही, संजय चंद्रवंशी, द्वारिका राय, शैलेन्द्र पासवान, सन्नी, आदित्य, धमेन्द्र, सोनू सहिज हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें