16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Munger: मुंडन कराने जा रहे इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत, 3 बहनों का इकलौता भाई था मृतक 

Munger: जिले के शंभू तांती अपने इकलौते पुत्र शिवम का मुंडन कराने जमुई जिले के नरगंजो काली मंदिर जा रहे थे. इस दौरान हुए सड़क हादसे में उनके बेटे की मौत हो गई.

Munger: धरहरा थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव निवासी शंभू तांती के 15 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार की सड़क हादसे में मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक तीन बहनों पर इकलौता भाई था और उसी के मुंडन के लिए सभी लोग जमुई नरगंजो काली मंदिर जा रहे थे.

बकरी को बचाने के चक्कर में हुई मौत 

बताया जाता है कि शंभू तांती अपने इकलौते पुत्र शिवम का मुंडन कराने जमुई जिले के नरगंजो काली मंदिर जा रहे थे. साथ में उसकी पत्नी सहित अन्य रिश्तेदार भी थे. मंगलवार की सुबह सभी एक बोलेरो पर सवार होकर जमुई के लिए निकले. जमुई एवं तेतरहाट के बीच एक बकरी को बचाने के दौरान गाड़ी असंतुलित होकर एक पेड़ से टकराकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी, जिसमें सभी लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को जमुई सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सक ने शिवम को मृत घोषित कर दिया. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

साली की भी स्थिति नाजुक

वहीं शंभू तांती की साली की भी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. मंगलवार की दोपहर शिवम का शव पचरुखी पहुंचते ही पूरे गांव में मातम छा गया. मृतक की मां बेटे के शव से लिपट कर दहाड़ मारकर रोते हुए बार-बार बेहोश हो रही थी. ग्रामीणों ने बताया कि शिवम उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पचरुखी में 10वीं कक्षा का छात्र था और इस बार मैट्रिक की परीक्षा देने वाला था. पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था.

इसे भी पढ़ें: बिहार में ‘महाराष्ट्र मॉडल’ लागू करने की तैयारी में BJP, RJD विधायक के दावे से मची खलबली

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel