16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में ‘महाराष्ट्र मॉडल’ लागू करने की तैयारी में BJP, RJD विधायक के दावे से मची खलबली

बिहार: बिहार विधानसभा की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनत दल के विधायक भाई वीरेंद्र ने दावा किया है कि बीजेपी आने वाले समय में बिहार में वही चाल चलेगी जो उसने महाराष्ट्र में चला है.

बिहार: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ विधायक भाई वीरेंद्र ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तंज कसते हुए कहा कि वह बिहार में वही राजनीतिक रणनीति अपनाने की तैयारी में है, जो महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे प्रकरण के दौरान देखने को मिली थी. उन्होंने दावा किया कि सत्ता समीकरण और पदों के बंटवारे को लेकर बने हालात संकेत देते हैं कि राज्य की राजनीतिक जमीन पर “बड़ा बदलाव” संभव है.

गृह विभाग लेना BJP की बड़ी चाल: भाई वीरेंद्र 

विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत में भाई वीरेंद्र ने गृह विभाग पहली बार भाजपा कोटे में जाने पर कहा कि राजद इस निर्णय पर टिप्पणी नहीं कर सकता, क्योंकि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. हालांकि, उन्होंने टिप्पणी की कि मौजूदा परिस्थितियां भाजपा की ‘बड़ी राजनीतिक चाल’ की ओर इशारा करती हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

नए विधानसभा अध्यक्ष से उम्मीद: RJD  

राजद विधायक राहुल शर्मा ने कहा कि यदि राजद ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार नहीं उतारा, तो इसे ‘एक प्रकार के समर्थन’ के रूप में देखा जा सकता है.उन्होंने भरोसा जताया कि नए अध्यक्ष सदन में निष्पक्ष वातावरण सुनिश्चित करेंगे, ताकि सरकार और विपक्ष मिलकर जनता के हित में काम कर सके.

इसे भी पढ़ें: Munger: रात में हुई भतीजे की मौत, खबर सुनते ही चाचा ने भी तोड़ा दम, एक ही घर से निकली दो शवयात्रा 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel