Munger: मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग कासिम बाजार थाना क्षेत्र के करबल्ला चांय टोला के समीप सोमवार की देर रात दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की जहां घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक करबल्ला चांय टोला निवासी बिंदेश्वरी महतो का 25 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार उर्फ मीरो के रूप में हुई. इधर सोमवार की सुबह भतीजे की मौत की खबर सुनने के बाद 65 वर्षीय चाचा अरुण महतो की सदमे में मौत हो गयी. दोनों की अर्थी एक साथ उठी. इस दुखद दृश्य को देख कर पूरा गांव गमगीन हो गया और सभी के आंख नम थे.
शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहा था युवक
करबल्ला चांय टोला निवासी बिंदेश्वरी महतो का 25 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार उर्फ मीरो सोमवार की रात लगभग 11-12 बजे एक शादी समारोह में भाग लेकर घर लौट रहा था. जब वह करबल्ला के समीप पहुंचा, तो सामने से आ रही एक अन्य बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गयी. जिसमें अमरजीत के साथ ही दूसरी बाइक पर सवार करबल्ला चांय टोला निवासी सेना का जवान मिथुन कुमार घायल हो गया. परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लाया, जहां अमरजीत को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे घायल का अस्पताल में ही इलाज चल रहा था. मौत के बाद परिजन युवक के शव को लेकर घर चला गया. मृतक के पिता बिंदेश्वरी महतो, मां अहिल्या देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतक तीन भाईयों में सबसे छोटा था और सभी खेती, किसानी और मजदूरी करता था.
भतीजे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाये चाचा
मंगलवार की सुबह जब मृतक के चाचा 65 वर्षीय अरुण महतो को पता चला कि उसके भतीजे अमरजीत की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी, तो उसे गहरा सदमा लगा. वह भतीजे की मौत को बर्दाश्त नहीं कर पाये और उसे हार्ट अटैक आ गया. उसे चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां उसे भी चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद उसकी पत्नी एवं चारों पुत्र व एक पुत्री का रो-रो कर बुरा हाल है. एक ही घर में 12 घंटे में दो मौत जैसी हृदय विदारक घटना से पूरा परिवार टूट गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एक साथ उठी चाचा भतीजे की अर्थी
मंगलवार को दोनों की अर्थी गांव वालों ने बनायी और उसे सजाय, जबकि पूरा परिवार शव से लिपट-लिपट कर दहाड़ मार राये जा रहा था. कुछ देर बाद दोनों की अर्थी घर से निकली और गांव की गलियों से उसकी शवयात्रा गुजरी. पूरा गांव इस दृश्य को देख कर गमगीन था.
इसे भी पढ़ें: Bihar: रणजीत सम्राट तो सुनील तिवारी बने विजय सिन्हा के पर्सनल सेक्रेटरी, सामान्य प्रशासन विभाग ने भेजी रिपोर्ट

