19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: रणजीत सम्राट तो सुनील तिवारी बने विजय सिन्हा के पर्सनल सेक्रेटरी, सामान्य प्रशासन विभाग ने भेजी रिपोर्ट

Bihar: सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से मंत्रिमंडल सचिवालय को भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक बिहार प्रशासनिक सेवा के 5 अफसरों को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत 5 मंत्रियों का पीएस नियुक्त किया गया है.

Bihar: बिहार में नई सरकार के गठन और विभागों के बंटवारे के बाद अब सरकार ने दोनों डिप्टी सीएम सहित 5 मंत्रियों के पर्सनल सेक्रेटरियों की भी नियुक्ति कर दी है. मंगलवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके तहत नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. आइए जानते हैं किस बिहार प्रशासनिक सेवा के अफसर को किस मंत्री का पर्सनल सेक्रेटरी बनाया गया है. 

रणजीत सम्राट तो संजीव कुमार अशोक को करेंगे रिपोर्ट 

सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय को भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रणजीत कुमार को डिप्टी सीएम और गृह मंत्री सम्राट चौधरी का पीएस नियुक्त किया गया है. सुनील कुमार तिवारी को उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का पीएस, संजीव कुमार को मंत्री अशोक चौधरी, गिरधारी लाल को मंत्री मदन सहनी और पूर्णेन्दु कुमार को मंत्री नारायण प्रसाद का पीएस बनाया गया है.

क्या होता है इन पीएस का काम? 

मंत्रियों के पर्सनल सेक्रेटरी (पीएस) का काम बहुत महत्वपूर्ण होता है, और उनकी भूमिका निम्नलिखित है 

1. मंत्रियों के दैनिक कार्यों का प्रबंधन: पीएस मंत्री के दैनिक कार्यों का प्रबंधन करते हैं, जैसे कि उनके कार्यक्रमों का आयोजन, मुलाकातों का समय निर्धारण, और उनके पत्राचार का उत्तर देना.

2. मंत्रियों के साथ समन्वय: पीएस मंत्री के साथ समन्वय करते हैं और उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए काम करते हैं.

3. विभागीय कार्यों का निगरानी: पीएस मंत्री के विभाग से संबंधित कार्यों का निगरानी करते हैं और आवश्यक जानकारी प्रदान करते हैं. 

4. मंत्रियों के प्रतिनिधि के रूप में कार्य: पीएस मंत्री के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हैं और उनके स्थान पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेते हैं.

5. गोपनीयता बनाए रखना: पीएस मंत्री की गोपनीयता बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होते हैं और उनकी निजी जानकारी को सुरक्षित रखते हैं. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

6. विभिन्न अधिकारियों के साथ समन्वय: पीएस विभिन्न अधिकारियों के साथ समन्वय करते हैं और मंत्री के विभाग से संबंधित कार्यों को पूरा करने के लिए काम करते हैं. 

इसे भी पढ़ें: Bihar Cabinet: ‘वित्त और वाणिज्य से बड़ा कोई विभाग नहीं’, गृह विभाग BJP के पास जाने पर पहली बार बोली JDU 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel