Bihar Cabinet: बिहार विधानसभा चुनाव के में इस बार भारतीय जनता पार्टी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. इसके बाद से कयास लगाया जाने लगा कि इस बार के सरकार में उसकी दखल बढ़ेगी और वह कई अहम विभाग अपने पास रखेगी. इस बात को तब और बल मिला जब 20 साल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास रहने वाला गृह विभाग बीजेपी के खाते में चला गया और डिप्टी सीएम को राज्य का नया गृह मंत्री बनाया गया. गृह विभाग बीजेपी के पास जाने के बाद से ही विपक्ष लगातार ये कहता रहा कि बीजेपी ने नीतीश कुमार से गृह विभाग लेकर सीएम उन्हें अभी से पद से हटाने की तैयारी कर रही है. वहीं, इस मुद्दे पर पहली बार जनता दल यूनाइटेड की प्रतिक्रिया सामने आई है.
वित्त से बड़ा कुछ नहीं: विजय चौधरी
मंगलवार को विधानसभा में जेडीयू के सीनियर नेता और मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मीडिया से बात की. इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गृह विभाग बीजेपी ने ले लिया. इस पर उन्होंने कहा, “गृह विभाग तो छीन गया, ये तो यह सुर्खियों में है, लेकिन उससे भी बड़ा विभाग वित्त और वाणिज्य हमारे पास है, ये कभी सुर्खियां नहीं बनीं. वित्त और वाणिज्य से बड़ा कोई विभाग नहीं है.”
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
विपक्ष ने लगाया था सीएम को साइडलाइन करने का आरोप
नई सरकार के गठन के बाद जब विभागों का बंटवारा हुआ और गृह विभाग 20 साल बाद जेडीयू के खाते से निकलकर बीजेपी के खाते में गया उससे विपक्ष के लोग हैरान थे. क्योंकि यह पहली बार हुआ था जब गृह विभाग जेडीयू के कोटे से बाहर गया था. क्योंकि इससे पहले और 2005 के बाद जितनी भी सरकारें बनी उन सब में गृह जेडीयू के पास ही रहा. विभागों के बंटवारे के बाद विपक्ष खासकर राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस ने बीजेपी पर सीएम नीतीश को साइडलाइन करने का आरोप लगाया था.
इसे भी पढ़ें: Bihar Teacher Transfer: बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर पर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, दिसंबर में ही होने वाली है पोस्टिंग

