शेखपुरा. किउल- गया रेलखंड के शेखपुरा रेलवे स्टेशन के समीप दल्लू चौक रेलवे गुमटी के समीप गया की ओर जा रही रामपुर हाट ट्रेन की चपेट में आने से एक साधु की मौत हो गई. घटना के बाद रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है. मृत साधु की पहचान नहीं हो सकी है. इसकी जानकारी देते हुए रेल थाना के थाना अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि साधु दल्लू चौक रेलवे गुमटी के समीप ट्रेन से आत्महत्या की नीयत से ही आया था. पहली बार ट्रेन के ड्राइवर ने उसे समझदारी दिखाते हुए डांट फटकार कर पटरी से हटा दिया. लेकिन जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ी थोड़ी सी रफ्तार पकड़ने के बाद उसने अपना शरीर ट्रेन की पटरी में घुसा दिया. जिससे कटने के कारण उसकी मौत हो गई. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. मृतक साधु के भेष भूसा में है और वैसे ही कपड़े पहने हुए हैं. पुलिस उसकी परिजनों की पहचान करने में जुट गई हैं.
Advertisement
ट्रेन की चपेट में आने से साधु की मौत
किउल- गया रेलखंड के शेखपुरा रेलवे स्टेशन के समीप दल्लू चौक रेलवे गुमटी के समीप गया की ओर जा रही रामपुर हाट ट्रेन की चपेट में आने से एक साधु की मौत हो गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement