7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल के 25 बेडों पर लगाया गया मल्टी पारा मॉनिटर

सदर अस्पताल शेखपुरा के 25 बेडो पर मल्टी पारा मॉनीटर लगाया गया है. इस मॉनीटर के जरिये मरीज के अंदर इलाज के दौरान आने वाले शारीरिक बदलाव की गतिविधि पर नजर रखा जायेगा.

शेखपुरा. सदर अस्पताल शेखपुरा के 25 बेडो पर मल्टी पारा मॉनीटर लगाया गया है. इस मॉनीटर के जरिये मरीज के अंदर इलाज के दौरान आने वाले शारीरिक बदलाव की गतिविधि पर नजर रखा जायेगा. इस व्यवस्था से मरीजों को सही समय पर सही दवाइयां एवं समुचित उपचार का लाभ मिल सकेगा. प्राइवेट अस्पतालों की तर्ज पर सदर अस्पताल शेखपुरा में भी अब मरीज को हाईटेक चिकित्सा का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. सदर अस्पताल में यह सुविधा राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश के बाद क्लेरिटी मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के द्वारा मॉनीटरमोनीटर लगाने का काम किया जा रहा है. इस सुविधा के तहत सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में मरीजों बेडों पर हाईटेक मॉनिटर इंस्टॉल किया गया है. इसके साथ ही अन्य उपकरणों को स्थापित करने के बाद मरीज को यह सुविधा मिलना जल्द ही शुरू हो जाएगा. सदर अस्पताल के 25 बेडों पर मल्टी पारा मॉनीटर लगाए जाने के बाद इसे चालू करने की प्रक्रिया जारी कर दी गई है. कंपनी के प्रतिनिधि अभिनव प्रताप सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी, एन एन सी यू, लेबर रूम, प्रसव कक्ष ओटी, जनरल ओटी में यह मल्टी पारा मॉनीटर लगाया गया है. इस नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से अब मॉनीटर के जरिये चिकित्सक अपने मरीज में विभिन्न प्रकार के शारीरिक गतिविधियों पर आसानी से नजर रख सकेंगे. इसके लिए सेंट्रलाइज्ड मॉनीटर के जरिए चिकित्सक एक साथ कई मरीजों के गतिविधि पर नजर रख सकेंगे. मिलेगा बेहतर इलाज का लाभ

सदर अस्पताल शेखपुरा में लगाये गये मल्टी पारा मॉनिटर जैसे नई व्यवस्था से मरीज और चिकित्सको को काफी सुविधा मिल सकेगी. इलाज के दौरान इस मॉनिटर के जरिए मरीज के अंदर सेचुरेसन, इसीजी, ब्लड प्रेशर, टेंपरेचर, रेस्पिरेशन सहित अन्य प्रकार की गतिविधि मॉनिटर पर प्रसारित होता रहेगा. इसके माध्यम से मरीज को सही समय पर चिकित्सा के द्वारा उपचार का लाभ दिया जा सकेगा.

क्या कहते हैं प्रबंधक

सदर अस्पताल के प्रबंधक धीरज कुमार ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर सदर अस्पताल शेखपुरा के विभिन्न बार्डों में 25 बेडों पर मल्टी पारा मॉनिटर लगाया गया है. इस मॉनिटर के जरिए मरीज को बेहतर उपचार का लाभ मिल सकेगा.

पंप हाउस ऑपरेटर के साथ मारपीट

शेखपुरा. अरियरी थाना क्षेत्र के फरपर गांव में पंप हाउस के ऑपरेटर एवं उनके परिजनों के साथ बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. इस मामले में ऑपरेटर सहित उनकी पत्नी और दो बेटियां घायल हो गई. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अरियरी में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पीड़ित परिजनों ने अरियरी थाने में एक प्राथमिक की भी दर्ज कराई है. घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित ऑपरेटर गजाधर चौहान ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण पानी की आपूर्ति देर से किया गया. इसी को लेकर गांव के ही लखन चौहान के पुत्र सातों चौहान एवं नारद चौहान की पत्नी सहित छह की संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और घटना को अंजाम दिया. इस घटना में ऑपरेटर के अलावे उनकी पत्नी धानो देवी,पुत्री मालती कुमारी एवं नीतू कुमारी को गम्भीर रूप से घायल कर दिया. इस मामले में अरियरी थानाध्यक्ष सुनील कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि जख्मी ऑपरेटर के द्वारा लिखित आवेदन थाने में दिया गया है. जबकि दूसरे पक्ष के द्वारा कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि आवेदन के अनुसार प्राथमिक की दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि ऑपरेटर के द्वारा पंप हाउस समय पर संचालित नहीं करने के कारण ग्रामीणों को पेयजल की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. इसी से लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में मारपीट करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें