बिहारशरीफ. राजद के जिला कोषाध्यक्ष विनोद कुमार ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को आवेदन देकर जिले में खरीफ विपणन मौसम 2025- 26 में धान अधिप्राप्ति कार्य में पूर्ण पारदर्शिता लाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि व्यापार मंडल का संचालन प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा होना चाहिए जबकि कई जगहों पर ऐसा नहीं देखा जा रहा है. इस मनमानी से उस क्षेत्र के संबंधित किसानों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. इसी प्रकार कहीं -कहीं एक ही लगान रसीद पर एक ही किसान से खरीदारी कर निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया जाता है जबकि इस भूमि के अन्य हिस्सेदार धान विक्रय करने से वंचित रह जाते हैं. उन्होंने कहा है कि अधिप्राप्ति कार्य में पैक्स को ही क्रय किए गए धान से चावल बनाकर एसएफसी को आपूर्ति किया जाता है. ऐसे में पैक्स के द्वारा खाने योग्य चावल की आपूर्ति नहीं की जाती है. अच्छा हो कि एसएफसी अपने स्तर से धान की मीनिंग कराकर बेहतर चावल प्राप्त करे. उन्होंने यह भी कहा है कि कई सहकारी समितियां में राइस मिल होने के बावजूद धान की मीलिग अन्यत्र कराई जाती है. इसी प्रकार एक ही परिवार के कई सदस्यों के नाम से धान की खरीदारी भी की जा रही है. उन्होंने सभी गोदामों पर धान क्रय करने तथा उसके उठाव की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा विभाग द्वारा इस प्रक्रिया की निगरानी करने की भी मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

