बिहारशरीफ. भाकपा माले और ठेला फुटपाथ भेन्डर्स यूनियन के आह्वान पर सोमवार को नगर निगम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया़ बाजार समिति प्रांगण से जुलूस निकालकर भरावपर, पुलपर होते हुए नगर निगम कार्यालय के पास पहुंचकर सभा में बदल गया. प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव सुरेन्द्र राम ने कहा कि गरीबों को संगठित होकर सड़क पर लड़कर बुलडेाजर को परास्त करना होगा़ यूनियन के महासचिव पाल बिहारी लाल ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में भूमिहीन गरीबों का सर्वेकर शिनाख्त किया जाए और उनको जमीन और मकान दिया जाए़ सरकार ने रोजगार देने का वादा तो किया है लेकिन स्वरोजगार में लगे फुटपाथी दुकानदरों को उजाड़ कर अपने वादा के खिलाफ काम कर रही है. सभा को आरवाईए के जिलाध्यक्ष बीरेश कुमार, माले के जिला कमीटि सदस्य सुनील कुमार, अनिल पटेल अधिवक्ता, ठेला फुटपाथ भेन्डर्स यूनियन के जिलाध्यक्ष किशोर साव, जिला सचिव मनोज यादव , यूनियन के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण प्रसाद, रंजीत कुमार, अजय कुमार, मीना देवी, पिंकी देवी, रीना देवी, मकसूद, शिवनदन प्रसाद, समेत कई फुटपाथी दुकानदारों ने सम्बोधित किया. वक्ताओं ने भूमिहीन गरीबों के लिए जमीन और मकान देने, फुटपाथी दुकानदारों को वेंडिंग जोन देने , टीभीसी का गठन करने, स्ट्रीट वेंडर्स के लिए बने कानून का पालन करने की मांग की. अंत में प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त के नाम से संबोधित अपने मांगों से वर्णित एक ज्ञापन नगर निगम कार्यालय को सौंपा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

