8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दाह संस्कार से लौट रहे सैरात वसूली पर मारपीट

दाह संस्कार से लौट रहे वाहन से सैरात वसूली को लेकर सोमवार को शेखोपुरसराय के महेश स्थान चौक पर जमकर बवाल हो गया.

शेखोपुरसराय. दाह संस्कार से लौट रहे वाहन से सैरात वसूली को लेकर सोमवार को शेखोपुरसराय के महेश स्थान चौक पर जमकर बवाल हो गया. विवाद तू-तू मैं –मैं के बीच मारपीट में तब्दील हो गई. जिसमें बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने स्टेट हाईवे जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया.इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अपसढ़ गांव निवासी मधुसूदन सिंह की पत्नी का दाह संस्कार मरांची में किया गया था. दाह संस्कार के उपरांत शव वाहन अपसढ़ गांव लौट रहा था. इसी दौरान महेश स्थान चौक पर नगर पंचायत के सैरात वसूली कर्मियों ने वाहन को रोककर सैरात की मांग की. चालक द्वारा नियमों का हवाला देते हुए शव वाहन से सैरात नहीं लेने की बात कही गई, जिस पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. इस दौरान बस चालक के सिर में गंभीर चोट आई और वह लहूलुहान हो गया. घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और आक्रोश में आकर स्टेट हाईवे जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करते हुए सड़क जाम हटवाया. इसके बाद यातायात व्यवस्था बहाल कराई गई. इस संबंध में थाना अध्यक्ष विवेक चौधरी ने बताया कि अपसढ़ गांव निवासी मधुसूदन सिंह की ओर से लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है और जांचोपरांत दोषियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद नगर पंचायत की सैरात वसूली व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. शव वाहन से सैरात वसूली की कोशिश को लेकर आमजन में रोष व्याप्त है और प्रशासन से ऐसी घटनाओं पर सख्त रोक लगाने की मांग की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel