सिलाव. बिहार शरीफ-राजगीर राष्ट्रीय राजमार्ग 82 पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तीन युवक बुरी तरह घायल हो गए. यह हादसा सिलाव हाई स्कूल मोड़ के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकरा गई. मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार थे, जो राजगीर की ओर जा रहे थे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि दो युवकों की हालत नाजुक है, जबकि एक युवक खतरे से बाहर है. घायलों की पहचान शिवम कुमार (सोहसराय, बिहार शरीफ), विवेक कुमार और रिशु कुमार (वरबीघा) के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही सिलाव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मोटरसाइकिल को थाने ले गई. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है, और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि तेज रफ्तार और सड़क के बीच बने डिवाइडर के कारण यह हादसा कैसे हुआ. इस दुर्घटना ने एक बार फिर से सड़क सुरक्षा के महत्व को उजागर किया है, और वाहन चालकों को तेज रफ्तार से बचने की सख्त आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

