राजगीर. पर्यटन नगरी राजगीर के प्रसिद्ध कुंडों में स्नान करने पहुंचने वाली महिलाओं के गहने चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए राजगीर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस मामले में सात महिला एवं दो पुरुष अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो विधि-विरुद्ध बालकों को निरुद्ध किया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से कुंडों में स्नान करने आने वाली महिलाओं ने राहत की सांस ली है. थानाध्यक्ष रमन कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हाल के दिनों में कुंडों में स्नान के दौरान महिलाओं के गहने चोरी होने की कई शिकायतें प्राप्त हो रही थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह के निर्देश पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. इस टीम ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालने के साथ-साथ पीड़ित महिलाओं की निशानदेही पर सघन छापामारी अभियान चलाया. छापामारी के दौरान पुलिस ने चोरी के आभूषणों के साथ आरोपियों को धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों के पास से सोने का मंगल सूत्र, कान का बाली, सोने का कटा हुआ हनुमानी, मोती का हार तथा एक छोटा चाकू बरामद किया गया है. इस कांड में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हिलसा की लौंगी देवी, पति रंजीत कुमार, नगरनौसा थाना क्षेत्र के भोभी गांव निवासी संगीता देवी, पति बिक्की बिंद, बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र के भराव पर निवासी कुंती देवी, पति दयानंद प्रसाद, गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाराडीह निवासी सुलेखा कुमारी , पति जितेंद्र प्रसाद, तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के चमर बिगहा निवासी पुनिया देवी , पति सुभाष बिंद, तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र की सुलेखा देवी , पति लक्षण बिंद, तेल्हाड़ा के ही गोरखचक निवासी जुली देवी , पति पिंटू बिंद के रूप में हुई है. इसके अलावा हिलसा के रंजीत कुमार , पिता टुनटुन मालाकार तथा नगरनौसा के कलियाचक निवासी रोहित कुमार, पिता रामबाबू प्रसाद को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी जारी है. पुलिस की इस कार्रवाई से कुंडों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आम लोगों में विश्वास बढ़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

