मुख्य बातें
Bihar News: भागलपुर : ललित किशोर मिश्र. बंगाल की सरकार से वहां की जनता परेशान है, बंगाल में इस बार तुष्टिकरण की नहीं, जनता के साथ न्याय करने वाली बीजेपी की सरकार बनेगी.भागलपुर पहुंचे सूबे के डिप्टी सीएम सह राजस्व व भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कहा कि बंगाल को पूरी तरह घुसपैठियों से मुक्त किया जायेगा. बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार पर नरेंद्र मोदी की सरकार पूरी तरह गंभीर है. बंगाल को बांग्लादेश नहीं बनने दिया जायेगा. इस बार बंगाल की जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है.
खास बातें
- बंगाल में जनता के साथ न्याय करेगी भाजपा
- बंगाल में बीजेपी की बनेगी सरकार
- बंगाल को घुसपैठियों से किया जायेगा मुक्त
- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार
- बांग्लादेश के मुद्दे पर मोदी सरकार गंभीर
भूमि संबंधी मामले में और कड़े कानून बनेंगे
डिप्टी सीएम सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आमलोगों की जमीन पर नजर रखने वालों को पीछे हटना होगा. जनता को जमीन से संबंधित शिकायत के लिए विभाग द्वारा नंबर जारी किया गया है. आने वाले समय में और कड़े नियम बनाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि भूमि संबंधी मामले के निबटारे के लिए आने वाले दिनों में कमिश्नरी स्तर पर और कड़े कानून बनाये जायेंगे. इसी माह बड़े पैमाने पर इसकी समीक्षा की जायेगी.
नागरिक सुविधाओं पर दिया जायेगा विशेष ध्यान
विजय सिन्हा ने कहा कि नगर विकास मंत्रालय भी मेरे पास है. मार्च तक राजस्व एवं भूमि सुधार में सुधार करने के बाद राज्य के नगर निकाय क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों के नागरिक सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. इस विभाग की समीक्षा की जायेगी और और निगम क्षेत्र की जनता की क्या समस्या है इसके लिए कार्य किये जायेंगे. मेरी नजर इस विभाग पर है.
Also Read: Bihar Bhumi: रक्सौल में बेतिया राज की जमीन पर 32700 लोगों का कब्जा, सरकार ने दिया खाली करने का आदेश

