Bihar News: बिहार के नालंदा जिले के सिलाव प्रखंड स्थित भिंडा तालाब से अवैध खनन का मामला सामने आया है. प्राचीन तालाब से बिना किसी विभागीय परमिशन के मिट्टी की अवैध खुदाई करने को लेकर खनन विभाग ने राजा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है. पूरा मामला सिलाव प्रखंड के पांकी गोरावा पंचायत स्थित प्राचीन तालाब की है. इस तालाब में बीते 1 मार्च से बिना किसी आधिकारिक अनुमति के पोकलेन और डोजर जैसी भारी भरकम मशीनरी का प्रयोग कर खुदाई की जा रही थी. अब इस मामले में विभाग ने कार्रवाई की है. आरोप है कि कंपनी तालाब से निकाली गई मिट्टी को सड़क निर्माण विभाग के संवेदकों को बेच रही थी.
आर्थिक प्रलोभन देकर की जा रही थी खुदाई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजा कंस्ट्रक्शन के संवेदकों की तरफ से स्थानीय लोगों को आर्थिक प्रलोभन देकर इस अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा था. मामला तब गंभीर हुआ जब खुदाई के दौरान तालाब से एक प्राचीन दीवार मिली. सूचना मिलने के बाद पुरातत्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और इसी क्रम में जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि यह खुदाई बिना किसी आधिकारिक अनुमति के अवैध रूप से किया जा रहा था. मामले के खुलासे के आठ दिन बाद प्रशासन ने खुदाई पर रोक लगवाई, लेकिन खनन कार्य में प्रयोग में लाए जा रही मशनरी को जब्त नहीं किया गया.
कंपनी के मालिक से होगी भरपाई
प्राथमिकी के अनुसार, यह अवैध खनन बिहार खनिज नियमावली 2019 के नियम 11 और 33 उल्लंघन है और संशोधित नियमावली 2024 के नियम 56 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि राजस्व की क्षति की भरपाई राजा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक राजकुमार सिंह से वसूल की जाएगी, जिनका कार्यालय बाली पाकड़, पालीगंज, पटना में स्थित है.
ALSO WATCH: Video: वाह रे दादागिरी, होली खेलने से मना किया तो मार दी गोली, गुंडागर्दी का यह वीडियो आया सामने