27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

6th Phase Voting: बिहार में कहीं वोट बहिष्कार बनी आफत तो कहीं बिना वोट डाले लौटने की दिखी मजबूरी

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में बिहार के कई बूथों पर वोट का बहिष्कार किया गया है. जबकि वोटरों के नाम भी मतदान सूची से गायब मिले.

6th Phase Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का मतदान शनिवार को हो रहा है. बिहार की आठ संसदीय सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. प्रदेश की इन आठ सीटों पर कुल 14,872 बूथों पर वोटिंग हो रही है. मतदाताओं में भी बेहद उत्साह देखा गया जब सुबह 5 बजे से ही कई बूथों पर मतदाता पहुंच गए और वोटिंग शुरू होने का इंतजार करते रहे. तय समय पर मतदान शुरू हुआ तो कतार में खड़े होकर मतदाताओं ने मतदान किया. वहीं वैशाली लोकसभा क्षेत्र के पारू में कुछ बूथों पर वोटरों के नाम मतदाता सूची से गायब दिखे. जिससे वोटरों को काफी परेशानी हुई.

सैकड़ों मतदाता मतदान से वंचित रहे..

मुजफ्फरपुर का पारू विधानसभा क्षेत्र वैशाली लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है. जहां आज शनिवार को मतदान हो रहा है. यहां बने बूथों पर सुबह 6 बजे से ही मतदाता कतार में खड़े हो गए. वोट डालने के लिए मतदाता बेहद उत्साहित दिखे. लेकिन सैकड़ों मतदाता वोट डालने से वंचित रह गए. दरअसल, पारू के बूथ संख्या 327,328 तथा 329 पर सैकड़ों मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से गायब मिला. मतदाता सूची में उनके नाम के आगे DELETE लिखा हुआ है. ये देखकर मतदाता बेचैन रहे.

कई बूथों ईवीएम में गड़बड़ी

वहीं इस मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गयी और वंचित मतदाताओं ने मतदान करने के लिए व्यवस्था करने की मांग की.बता दें कि प्रखंड के कई मतदान केंद्र पर ऐसी शिकायत सामने आयी है जिससे बड़ी तादाद में मतदाता मतदान करने से वंचित रह गए हैं. वहीं दूसरी ओर बिहार में कई बूथों पर ईवीएम और VVPAT मशीन में गड़बड़ी पायी गयी जिससे काफी समय तक मतदान कार्य बाधित भी रहा.

ALSO READ: Bihar 6th Phase Voting LIVE: बिहार में 8 सीटों पर थोड़ी ही देर में वोटिंग शुरू होगी, जानिए ताजा अपडेट

धूप में खड़े रहकर मतदान करने को मजबूर मतदाता

पूर्वी चंपारण के मधुबन प्रखंड के अधिकांश मतदान केन्द्रों पर छांव में वोटरों को खड़ा रखने की व्यवस्था नहीं की गयी है. जिससे मतदाताओं को परेशानी का सामान करना पड़ा. मधुबन,हरदिया,लाही, कृष्णानगर, बंजरिया समेत अन्य मतदान केंद्रों पर पंडाल की व्यवस्था की नहीं गयी थी. पूर्वी चंपारण के अलावे अन्य कई संसदीय क्षेत्रों में ये हाल देखा गया. हालांकि कई जगहों पर इसकी व्यवस्था की भी गयी है. जिससे मतदाताओं को राहत मिली है.

गोपालगंज में वोट का बहिष्कार

गोपालगंज लोकसभा के हथुआ प्रखंड के चैनपुर पंचायत में बूथ संख्या 233 पर सुबह 9.30 बजे तक एक ही वोटर ने मतदान किया है. दरअसल, कोडरा हाता गांव के लोग रोड के लिए मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं. बूथ पर मतदानकर्मी वोटरों का इंतजार ही कर रहे हैं.

वाल्मिकीनगर में वोट का बहिष्कार

वाल्मिकीनगर लोकसभा क्षेत्र के नरकटियागंज विधानसभा में राजपुर तुमकड़िया मतदान केन्द्र संख्या 203 पर मतदाताओं ने वोट बहिष्कार कर दिया है. सुबह 10 बजे तक एक भी मतदाता मतदान करने यहां नही पहुंचे थे. सूचना पर बीडीओ सुरज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अवनीश कुमार समेत पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी गांव में पहुंचे. मतदाताओं को मनाने का प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीण पंडई नदी के कटाव को लेकर बांध नही बनाये जाने से आक्रोशित है और डीएम के आने की मांग पर वोट नही देने पर अड़े हैं. हालांकि सुबह से ही यहां मतदान कर्मी राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मतदान को लेकर पुरी तैयारी कर चुके थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें