29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
Live Blog

Bihar 6th Phase Voting LIVE: बिहार की 8 सीटों पर मतदान का जानिए ताजा अपडेट, देखिए तस्वीरें..

Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase six Voting Live: बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान का जानिए ताजा अपडेट..

लाइव अपडेट

छठे चरण में बिहार में 55. 54 फीसदी मतदान

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार की आठ सीटों पर मतदान सम्पन्न हो गया है. इन सीटों पर शाम छह बजे तक 55. 54 फीसदी मतदान हुआ. वहीं इस लोकसभा के महापर्व में बुजुर्गों से लेकर सभी उम्र वर्ग के लोगों का उत्साह सुबह से ही देखा गया. भीषण गर्मी और उम्र को मात देते भारी संख्या में बुजुर्ग मतदाता भी मतदान केंद्र पर पहुंचे थे.

छह बजे तक मतदान

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शाम 06:00 बजे तक पूर्वी चंपारण लोकसभा में 58.10 प्रतिशत और 04 शिवहर लोकसभा में 56.99 प्रतिशत मतदान हुआ.

बिहार में पांच बजे तक 52.24 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार की आठ सीटों पर मतदान जारी है. पांच बजे तक इन सीटों पर कुल 52.24 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे अधिक वोटिंग वैशाली में 56.11 प्रतिशत, जबकि सबसे कम वोटिंग गोपालगंज में 46.77 प्रतिशत हुई है. वहीं वाल्मीकि नगर में 54.09%, पश्चिम चंपारण में 55.22%, पूर्वी चंपारण में 55.78%, शिवहर में 54.37%, सीवान में 47.49 % और महारजगंज में 49.15 फीसदी वोटिंग हुई है.

बूथ पर जायजा लेने पहुंचे एनडीए प्रत्याशी

महाराजगंज लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी और सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल बसंतपुर के बूथ संख्या 215 पर जायजा लेने पहुंचे.

Bihar Lok Sabha Election 2024 voting: विधायक केदार नाथ सिंह ने किया मतदान

बनियापुर विधायक केदार नाथ सिंह ने महाराजगंज के बूथ संख्या 60 पर अपने परिवार के साथ मतदान किया.

Bihar Lok Sabha Election 2024 voting: विधायक केदार नाथ सिंह ने किया मतदान

बनियापुर विधायक केदार नाथ सिंह ने महाराजगंज के बूथ संख्या 60 पर अपने परिवार के साथ मतदान किया.

Bihar Lok Sabha Election 2024 voting: विधायक केदार नाथ सिंह ने किया मतदानबनियापुर विधायक केदार नाथ सिंह ने महाराजगंज के बूथ संख्या 60 पर अपने परिवार के साथ मतदान किया.

महाराजगंज लोकसभा के पुलिस बूथ संख्या 209 पर वोटिंग का जायजा लेने पहुंचे विधायक देवेशकांत सिंह

Bihar Lok Sabha Election 2024: तीन बजे तक का वोटिंग प्रतिशत

बिहार की आठ सीटों पर मतदान जारी है. तीन बजे तक पश्चिम चंपारण लोकसभा में 41.51 फीसदी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं वाल्मीकीनगर लोकसभा में 47.49 प्रतिशत लोगों ने की वोटिंग. वहीं महराजगंज लोकसभा में 42.47 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया

Bihar Lok Sabha Election 2024: तीन बजे तक का वोटिंग प्रतिशत बिहार की आठ सीटों पर मतदान जारी है. तीन बजे तक पश्चिम चंपारण लोकसभा में 41.51 फीसदी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं वाल्मीकीनगर लोकसभा में 47.49 प्रतिशत लोगों ने की वोटिंग. वहीं महराजगंज लोकसभा में 42.47 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया

सीवान का मतदान प्रतिशत

Bihar Lok Sabha Election 2024: बिहार में 8 सीटों पर मतदान जारी है. सीवान लोकसभा में दोपहर तीन बजे तक करीब 41.23 प्रतिशत मतदान हुए हैं.

राज्य नियंत्रण कक्ष से मतदान केंद्रों की हो रही निगरानी

Bihar Lok Sabha Election 2024: बिहार में छठे चरण का मतदान अबतक शांतिपूर्ण रहा है. राज्य नियंत्रण कक्ष से इसकी निगरानी निर्वाचन आयोग करवा रहा है. हर पल की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.

शिवहर में चिरैया विधायक ने किया मतदान

Bihar Lok Sabha Election 2024: शिवहर लोकसभा के चिरैया विधानसभा के बख़री मतदान केंद्र संख्या 230 मध्य विद्यालय बख़री पर चिरैया विधायक लालबाबु प्रसाद गुप्ता ने भी मतदान किया.

बिहार में 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत

Bihar Lok Sabha Election 2024: बिहार में छठे चरण का मतदान जारी है. चुनाव आयोग की ओर से 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी किया गया है. वैशाली में 1 बजे तक 40 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है. बाकि सभी सीटों पर 40 प्रतिशत से कम वोट पड़े हैं.

पैसा बांटने का कथित वीडियो वायरल

Bihar Lok Sabha Election 2024: बगहा में लोकसभा चुनाव को लेकर वाल्मिकनगर विधानसभा में एक व्यक्ति को पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद हिरासत में लिया है. उक्त व्यक्ति की पहचान पटखौली थाना के पटखौली मोहल्ला निवासी अशोक शुक्ला के रूप में की गयी है. इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ है.वायरल वीडियो के निशानदेही पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

बगहा में चुनाव में पैसा बांटने के आरोप में हिरासत में लिया गया शख्स

Bihar Lok Sabha Election 2024: बगहा में लोकसभा चुनाव को लेकर वाल्मिकनगर विधानसभा में पैसा बांटने के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पैसा बांटने का वीडियो भी सामने आया है. पटखौली पुलिस ने शिकायत के बाद कार्रवाई की है.

मोतिहारी में नाव पर सवार होकर वोटिंग के लिए गए मतदाता

Bihar Lok Sabha Election 2024: मोतिहारी में पकड़ीदयाल के सुंदर पट्टी पंचायत के कोरल में बूथ नं 68 पर नाव से मतदान करने के लिए मतदाता गए.

पूर्वी चंपारण में एसपी और डीएम ने भी किया मतदान

Bihar Lok Sabha Election 2024: पूर्वी चंपारण में मतदान जारी है. लोकतंत्र के इस महात्योहर में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया

महिला मतदाताओं में दिखा वोटिंग को लेकर उत्साह

Bihar Lok Sabha Election 2024: पूर्वी चंपारण के मतदान केन्द्रों पर महिला मतदाताओं में उत्साह दिखा है. निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदान केंद्रों पर पेयजल, शेड, मेडिकल किट, व्हील चेयर और अन्य सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है.

बैकुंठपुर के राजद विधायक ने किया मतदान

Bihar Lok Sabha Election 2024: लोकतंत्र के इस महापर्व में जनप्रतिनिधि भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और मतदान कर रहे हैं. गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बांसघाट मंसुरिया मतदान केंद्र संख्या 173 पर बैकुंठपुर के राजद विधायक ने भी मतदान किया.

सीवान की सांसद कविता सिंह ने किया वोट

Bihar Lok Sabha Election 2024: सीवान की निवर्तमान सांसद कविता सिंह ने अपने पति अजय सिंह के साथ अपने गांव मुड़ा में स्थित मध्य विद्यालय में मतदान केंद्र संख्या 93 पर पहुंच कर मतदान किया

.

90 साल की वृद्धा भी मतदान करने पहुंचीं

Bihar Lok Sabha Election 2024: 90 साल की वृद्धा वोटर प्रभा झा ने बेतिया के महंत राम रूप गोस्वामी कॉलेज के बूथ संख्या 116 पर मतदान किया. उन्हें सहारा देकर स्काउट गाइड वोलेंटियर्स लेकर गयीं.

मोतिहारी में बीमार हालत में बेटे के साथ पहुंचे बुजुर्ग मतदाता

Bihar Lok Sabha Election 2024: ये तस्वीर बताती है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में एक एक वोट कितना महत्वपूर्ण है. मोतिहारी महावीर ललिता बूथ संख्या 157 पर 93 वर्षीय वोटर प्रो गणेश सिंह यूरिन पाइप लगे हुए हालत में वोट देकर बाहर पुत्र के साथ निकलते हुए दिखे.

पश्चिम चंपारण के कांग्रेस प्रत्याशी ने किया मतदान

Bihar Lok Sabha Election 2024: पश्चिम चंपारण लोकसभा के बेतिया पिपरा पकड़ी बूथ पर इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के उम्मीदवार मदन मोहन तिवारी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

बिहार में 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत

Bihar Lok Sabha Election 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत चुनाव आयोग ने जारी किया है. वैशाली में सबसे अधिक वोट अभी तक पड़े हैं.

गोपालगंज में वोट बहिष्कार, महागठबंधन प्रत्याशी भी मनाने पहुंचे

Bihar Lok Sabha Election 2024: गोपालगंज के हथुआ प्रखंड के चैनपुर पंचायत के बूथ संख्या 237,238,233,239 पर मतदाताओ के द्वारा मतदान का बहिष्कार किया गया, जिसके बाद चैनपुर गांव में महा गठबंधन के प्रत्याशी चंचल पासवान मतदाताओं को मनाने के लिए पहुंचे. लेकिन अभी तक मतदाता मानने को तैयार नहीं हुए हैं.

पूर्वी चंपारण और शिवहर का मतदान प्रतिशत

Bihar Lok Sabha Election 2024: बिहार में आठ सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ है. पूर्वी चंपारण में 11 बजे तक 22.99 प्रतिशत और शिवहर में 11 बजे तक 25.24 प्रतिशत मतदान हुआ है.

वाल्मीकिनगर में मौसम पर भारी महिला वोटरों का उत्साह

Bihar Lok Sabha Election 2024: बिहार में मौसम के तेवर भी अब धीरे-धीरे कड़क होने लगे हैं. लेकिन वोटरों के हाैसले अधिक मजबूत हैं. उनका उत्साह मौसम पर भी भारी है. वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 53,54 हरनाटांड़ में कड़ी धूप व उमस भरी गर्मी में छाता लगाकर महिलाएं मतदान करने बूथों पर पहुंचीं.

शिवहर लोकसभा के रीगा में वोट का बहिष्कार

Bihar Lok Sabha Election 2024: शिवहर लोकसभा क्षेत्र में आने वाले सीतामढ़ी जिले के रीगा में बूथ संख्या 241 और 242 पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया. 15 वर्षों से अस्त-व्यस्त रामपुर दोहरा शाहबाजपुर पथ के निर्माण को लेकर बेला गांव के लोगों ने इन बूथों पर वोट का बहिष्कार किया है. प्रशासनिक पदाधिकारी भी उन्हें समझाने में अबतक असफल रहे हैं.

वाल्मीकिनगर में वोट बहिष्कार, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

Bihar Lok Sabha Election 2024: वाल्मीकिनगर के बेलाहआ मदनपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलहवा मदनपुर विधालय स्थित बूथ संख्या 67 ,68 ,69 पर वोट देने जा रहे मतदाता के साथ पुलिसकर्मियों के द्वारा दुर्व्यवहार करने की शिकायत पर मतदाताओं ने गोलबंद होकर मतदान का ही बहिष्कार कर दिया. बूथों पर दो घंटे से मतदान बाधित है. जिसके बाद जोनल अधिकारी समेत अन्य अधिकारी मतदाताओं को मनाने में जुटे है. लोग एस डी एम व डीएम को आने की मांग पर अडे हुए हैं.

पुलिस से हुई बहस तो वोट का कर दिया बहिष्कार

Bihar Lok Sabha Election 2024: वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के उ.म.वि.बेलहवा के बूथ संख्या 67,68 और 69 पर पुलिस बल व आम लोग आमने-सामने हो गए. इस घटना से गुस्साए लोगों ने वोट का बहिष्कार कर दिया. लोगों ने कहा कि डीएम के आने के बाद ही वोटिंग में वो हिस्सा लेंगे. नौरंगिया थाना क्षेत्र के बेलहवा गांव का यह मामला है.

भारत-नेपाल सीमा पर कड़ा पहरा

Bihar Lok Sabha Election 2024: बिहार में मतदान को लेकर यूपी और नेपाल की सीमा को पहले ही सील कर दिया गया है. सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. भारत-नेपाल सीमा के सिकटा में बॉर्डर की यह तस्वीर है.

वैशाली लोकसभा के पारू में पीठासीन पदाधिकारी की तबीयत बिगड़ी

Bihar Lok Sabha Election 2024: वैशाली लोकसभा अंतर्गत पारू विधान सभा क्षेत्र के सरैया प्रखंड के रतनपुरा गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 239 पर पीठासीन पदाधिकारी की तबीयत खराब होने की सूचना मिल रही है.

गोपालगंज में ग्रामीणों का आंदोलन, वोट का बहिष्कार किया

Bihar Lok Sabha Election 2024: गोपालगंज के हथुआ प्रखंड के चैनपुर पंचायत के कोडरा हाता गांव में सड़क को लेकर मतदान का बहिष्कार किया गया है. पढ़िए पूरी खबर इस लिंक पर जाकर..

6th Phase Voting: बिहार में कहीं वोट बहिष्कार बनी आफत तो कहीं बिना वोट डाले लौटने की दिखी मजबूरी

पूर्वी चंपारण में बदला गया ईवीएम

Bihar Lok Sabha Election 2024: पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र के अरेराज के बूथ संख्या 130 पर वोट शुरू होने के बाद टोटल मतदाता की जानकारी सामने नहीं आयी तो 9.15 बजे EVM बदला गया. उसके बाद पुनः मतदान शुरू करवाया गया.

वाल्मिकीनगर के नरकटियागंज में वोट का बहिष्कार

Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase six Voting Live Updates वाल्मिकीनगर लोक सभा क्षेत्र के नरकटियागंज विधान सभा में राजपुर तुमकड़िया मतदान केन्द्र 203 पर मतदाताओ ने वोट बहिष्कार कर दिया है. पूर्वान्ह 10 बजे तक एक भी मतदाता मतदान करने नही पहुंचा. सूचना पर बीडीओ सुरज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अवनीश कुमार समेत पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी गांव में पहुंच गये हैं. मतदाताओं को मनाने का प्रयास किया जा रहा है.

गोपालगंज के चैनपुर में बेहद सुस्त वोटिंग.

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase six Voting Live Updates
गोपालगंज जिले के हथुआ प्रखंड के चैनपुर पंचायत के कोडरा हाता गांव में सुबह 10 बजे तक छह मतदान हुआ है. कुल 1132 मतदाता इस बूथ पर है.

पूर्वी चंपारण में नाव पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे मतदाता

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase six Voting Live Updates पूर्वी चंपारण के मधुबन में नाव पर सवार होकर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे. तालिमपुर के मतदान केंद्र संख्या 91 व 92 पर वोट करने के लिए ये मतदाता पहुंचे हैं. इसकी तस्वीर सामने आयी है.

सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत.

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase six Voting Live Updates बिहार की आठ संंसदीय सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. चुनाव आयोग ने सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी किया है.

गोपालगंज के हथुआ में वोटिंग का बहिष्कार

गोपालगंज लोकसभा के हथुआ प्रखंड के चैनपुर पंचायत में बूथ संख्या 233 पर सुबह 9.30 बजे तक एक ही वोटर ने मतदान किया है. दरअसल, कोडरा हाता गांव के लोग रोड के लिए मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं. बूथ पर मतदानकर्मी वोटरों का इंतजार ही कर रहे हैं.

वैशाली में सुबह 9 बजे तक 11.95% मतदान

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase six Voting Live Updates वैशाली निर्वाचन क्षेत्र में 9:00 बजे पूर्वाह्न तक 11.95% मतदान की जानकारी सामने आ रही है. हालांकि निर्वाचन आयोग की ओर से इसकी आधिकारिक जानकारी भी सामने आएगी.

मीनापुर 13.2 %

कांटी 12.5 %

बरूराज 12.6 %

पारु 11.5 %

साहेबगंज 12.9 %

वैशाली 9.5 %

गोपालगंज में मतदाता सुबह साढ़े 5 बजे से ही डटे..

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase six Voting Live Updates गोपालगंज लोकसभा में मतदान केंद्र संख्या 314 राजकीय कन्या मध्य विद्यालय भोरे में सुबह 5.30 से ही मतदाताओं की भीड़ लग गई. मतदाता धूप में भी उत्साह के साथ डटे हैं और अपनी बारी का इंतजार करके वोट डाल रहे हैं.

वैशाली में VVPAT मशीन में गड़बड़ी, एक घंटे बाधित रहा मतदान..

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase six Voting Live Updates वैशाली लोकसभा के बरुराज विधानसभा अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 35 पर वोटिंग के बीच VVPAT मशीन में तकनीकी गड़बड़ी आ गयी. करीब एक घंटे तक यहां मतदान कार्य बाधित रहा. VVPAT मशीन बदला गया जिसके बाद मतदान फिर से शुरू हुआ.

वैशाली के पारू में सैकड़ों मतदाता वोटर लिस्ट से नाम कटने पर हैरान

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase six Voting Live Updates
मुजफ्फरपुर जिले का पारू विधानसभा क्षेत्र वैशाली लोकसभा के अंतर्गत आता है. जहां आज मतदान हो रहा है. यहां बूथ संख्या 327,328 तथा 329 पर सैकड़ों मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से गायब पाया गया. मतदाता सूची में उनके नाम के आगे DELETE लिखा है जिससे मतदाता बेचैन हैं.

सीतामढ़ी के डीएम और एसपी नियंत्रण कक्ष में तैनात

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase six Voting Live Updates

शिवहर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में शामिल जिले के रीगा व बेलसंड विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मतदान को लेकर सीतामढ़ी समाहरणालय में नियंत्रण कक्ष बना है. जहां सुबह से ही डीएम रिची पांडेय व एसपी मनोज कुमार तिवारी उक्त दोनों विधानसभा से संबंधित रिपोर्ट प्राप्त कर रहे है. प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई किया जा रहा है.

पंडाल के नीचे खड़े होकर कर रहे अपनी बारी का इंतजार

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase six Voting Live Updates निर्वाचन आयोग ने मौसम को देखते हुए भी मतदान केंद्र पर विशेष इंतजाम किए हैं. मुजफ्फरपुर के साहेबगंज प्रखंड के रजवाड़ा में मतदान के लिए लोग बूथों पर पहुंचे. अब धूप भी निकल गयी है. मतदाताओं की सुविधा के लए पंडाल लगाए गए हैं. लोग कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase six Voting Live Updates: सिवान लोकसभा से एनडीए प्रत्याशी विजयलक्ष्मी ने भी मतदान किया. पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने भी वोट डाले.

लाइव वेबकास्टिंग की मॉनिटरिंग करा रहा चुनाव आयोग

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर निर्वाचन आयोग ने भी पूरी तैयारी की है. पूर्वी चंपारण जिले में लाइव वेब कास्टिंग की मॉनिटरिंग लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जिले के 50% मतदान केन्द्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था कराई गई है.

https://twitter.com/CEOBihar/status/1794198968651677928

जहां वोट बहिष्कार हुआ, वहां BDO ने किया पहला मतदान

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase six Voting Live Updates: सीवान लोकसभा क्षेत्र में मतदान का बहिष्कार लोगों ने जहां किया था वहां सबसे पहले BDO ने जा कर पहला वोट डाला. बूथ संख्या 310 पर बीडीओ ने मतदान किया है.

वैशाली में ईवीएम खराब, मतदान नहीं हो सका शुरू

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase six Voting Live Updates: वैशाली लोकसभा क्षेत्र में एक बूथ पर ईवीएम में खराबी की सूचना आ रही है. रेपुरा रामपुर बल्ली के बूथ नंबर 192 पर ईवीएम खराब होने से मतदान शुरू नहीं कराया जा सका. अब ईवीएम को बदलने की तैयारी की जा रही है.

छांव में बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे वाेटर

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase six Voting Live Updates:
वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 152 की ये तस्वीर है. जहां मतदाता अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि सुबह 7 बजे से मतदान कार्य शुरू हो चुका है.

शिवहर में लगी मतदाताओं की लंबी कतार

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase six Voting Live Updates: शिवहर जिले के पिपराही प्रखंड क्षेत्र के कमरौली उच्च म.वि बूथ नंबर 139,140 और 141 पर वोट डालने के लिए मतदाताओं में उत्साह देखा गया. कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार वोटर कर रहे हैं.

महिला मतदाताओं में दिखा खास उत्साह

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase six Voting Live Updates: शिवहर लोकसभा क्षेत्र के चिरैया विधानसभा के पताही प्रखंड अंतर्गत मंतदान केंद्र 289 पर महिला मतदाताओं में मतदान को लेकर खास उत्साह देखा गया.

मोतिहारी में 96 वर्षीय नूरजहां खातून ने किया मतदान

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase six Voting Live Updates: लोकतंत्र के महापर्व की ये तस्वीर सामने आयी तो बड़ा संदेश इससे निकलकर आया. एक वोट का महत्व 96 वर्षीय नूरजहां खातून को भी मालूम है. जिन्हें बाइक पर लेकर उनके परिजन मोतिहारी बूथ संख्या 126 पर मतदान कराने पहुंचे.

मोतिहारी में EVM खराब, वोटिंग नहीं हुई शुरू

Election 2024 Phase 6 Voting Live : पूर्वी चंपारण लोकसभा के मोतिहारी अंतर्गत कोटवा के बूथ नंबर 83 ओझा टोला बूथ पर ईवीएम खराब होने की जानकारी सामने आयी है. जिस वजह से अबतक वोटिंग की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है. इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गयी है.

100 वर्ष की बुजुर्ग महिला वोट डालने पहुंचीं..

Election 2024 Phase 6 Voting Live : लोकतंत्र के इस महापर्व में कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आती रही हैं जो सबके लिए मजबूत संदेश देती है. पश्चिमी चंपारण के बगहा विधान सभा क्षेत्र के बूथ संख्या 74 पारस नगर पर वोट डालने 100 वर्ष की बुजुर्ग महिला कंचन देवी भी पहुंचीं.

जमीन से लेकर छत तक पर कड़ा पहरा, मतदान जारी..

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 updates: वाल्मीकि नगर के बूथ संख्या 13 की ये तस्वीर है. एकतरफ जहां मतदाताओं की भीड़ बूथ पर जमा है तो वहीं जमीन से लेकर छत तक पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं जो कड़ी निगरानी में मतदान कार्य संपन्न करवा रहे हैं.

वाल्मीकि नगर में VVPAT मशीन में खराबी

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 updates: वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र के बगहा विधान सभा क्षेत्र के बूथ संख्या 75 पर VVPAT मशीन में खराबी आ गयी. करीब दस मिनट तक मतदान कार्य बाधित रहा.

सीवान के डीएम ने किया मतदान

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 updates: सीवान के जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने भी अपना वोट डाला है. उन्होंने आदर्श राजकीय VM हाई स्कूल में बने बूथ पर जाकर मतदान किया. सीवान में त्रिकोणीय लडाई की संभावना है.

शिवहर में डीएम पंकज कुमार ने किया मतदान

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 updates: लोकतंत्र के इस महापर्व में राजनेता, आम आदमी से लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. प्रोजेक्ट बालिका उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय शिवहर के बूथ नंबर 200 पर डीएम पंकज कुमार ने भी मतदान किया.

मुस्लिम महिलाओं में भी मतदान को लेकर दिख रहा उत्साह

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 updates: बिहार के शिवहर लोकसभा क्षेत्र में मतदान जारी है. यहां मुस्लिम महिलाएं भी बढ़ चढ़कर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा ले रही हैं. रीगा राजकीय प्रथमिक विधालय इस्लामपुर रीगा के बूथ नंबर 271 की ये तस्वीर सामने आयी है.

गोपालगंज में ईवीएम में खराबी, मतदान कार्य रूका

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 updates: गोपालगंज के एक बूथ पर ईवीएम में खराबी की जानकारी सामने आयी है. देवापुर मध्य विद्यालय के एक बूथ पर ईवीएम में खराबी की जानकारी मिलने के बाद मतदानकर्मी उसे ठीक करने में जुटे हैं.

शिवहर के बूथों पर दिख रहा वोटरों में उत्साह

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 updates: बिहार के शिवहर लोकसभा अंतर्गत रीगा राजकीय प्रथमिक विधालय इस्लामपुर रीगा के बूथ सं270 की ये तस्वीर देखिए. किस तरह मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है.

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 updates: पश्चिम चंपारण लोकसभा के नौतन विधानसभा में बूथ संख्या 167 पर मतदान जारी है. मतदान शुरू होने से पहले ही यहां मतदाता कतार में खड़े दिखे और अपनी बारी का इंतजार करते रहे.

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 updates: वैशाली लोकसभा अंतर्गत वैशाली प्रखंड क्षेत्र के मतदान केंद्र नंबर 134 पर सुबह 6 बजे से ही मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो गयी थी. यहां कड़ी निगरानी में मतदान हो रहा है.

Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase six Voting Live Updates: बिहार में इस फेज के चुनाव में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की भी किस्मत का फैसला होना है. पश्चिम चंपारण लोकसभा के बेतिया स्थित राजकीय आदर्श विपिन मध्य विद्यालय बूथ पर भाजपा के प्रत्याशी डॉ संजय जायसवाल अपने परिवार संग वोट देने पहुंचे.

Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase six Voting Live Updates:
बिहार के वाल्मिकीनगर लोकसभा के भितहा में बुथ नम्बर 268, 269 और 270 पर सुबह से ही मतदाताओं कि लंबी कतार लग गयी है. मतदाता बेहद उत्साह के साथ वोट डालने अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

कड़ी निगरानी के बीच डलवाये जा रहे वोट

Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase six Voting Live Updates: शिवहर लोक सभा के रीगा‌ प्रखंड के भवदेपुर मिडिल स्कूल बूथ पर कड़ी सुरक्षा में मतदान कराया जा रहा है. छत पर भी सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है. जो कड़ी निगरानी रख रहे हैं.

Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase six Voting Live Updates: बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान शुरू हो गया है. सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें बूथों पर दिख रही हैं. प्रदेश की आठ सीटों के लिए मतदान हो रहा है. महिला मतदाता भी बड़ी संख्या में बूथों पर आ रही हैं. घुंघट में भी महिलाएं अपने घरों से बाहर निकलकर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा ले रही हैं.

Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase six Voting Live Updates: शिवहर लोकसभा की लड़ाई इसबार बेहद दिलचस्प है. यहां एनडीए और महागठबंधन की महिला प्रत्याशियों में आमने-सामने की टक्कर है. शिवहर में मतदाताओं में भी वोटिंग को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. रीगा‌ प्रखंड के भवदेपुर मिडिल स्कूल बूथ सं 277 पर वोटरों की भीड़ सुबह 6 बजे ही उमड़ गयी.

Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase six Voting Live Updates: वैशाली लोकसभा के पारु विधानसभा में मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां पारू प्रखंड के 62 नंबर बूथ पर मतदाताओं की भीड़ सुबह 6 बजे से ही लगने लगी. मतदान कार्य शुरू किया गया है.

शिवहर में प्रशासनिक पदाधिकारी कर रहे कड़ी निगरानी

Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase six Voting Live Updates: प्रोजेक्ट बालिका उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय शिवहर के बूथ पर मतदान शुरू हो चुका है. मतदान कार्य का निरीक्षण करने ए

डीएम कृष्ण मोहन सिंह पहुंचे. कड़ी निगरानी में वोटिंग करायी जा रही है.

Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase six Voting Live Updates:

वैशाली संसदीय क्षेत्र अंतर्गत पारू विधान सभा के बूथ संख्या 325 पर ईवीएम में नोटा का बटन टूटा हुआ है. इसकी सूचना मिलने पर मतदान कर्मी अविलंब पहुंचे. मॉक पोल किया जा रहा है.

Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase six Voting Live Updates:
वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र के रा.म.वि.रमपुरवा के बुथ संख्या 144 पर हर उम्र वर्ग के मतदाता सुबह से ही मतदान के लिए पहुंच रहे हैं. यहां बाउंड्री के बाहर मतदाता खड़े हैं और मतदान शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.

Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase six Voting Live Updates:
बिहार की 8 सीटों पर मतदान आज कराए जा रहे हैं जिसमें पूर्वी चंपारण की भी सीट शामिल है. सुबह 6 बजे से ही मोतिहारी के सदर प्रखंड बूथ संख्या 55 पर मतदाताओं की कतार लगी हुई है.

Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase six Voting Live Updates:
लोकसभा चुनाव 2024 में पांच फेज के मतदान तक महिला मतदाताओं की बड़ी भूमिका रही है. छठे चरण में 71 लाख से अधिक महिला मतदाता हैं. वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के बुथ संख्या 143 की ये तस्वीर है जहां सुबह 6 बजे से ही महिला मतदाताओं की कतार लगी है.

शिवहर के मतदाताओं में दिखा उत्साह

Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase six Voting Live Updates: आदर्श मतदान केंद्र बालिका उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय शिवहर के बूथ नंबर 198 और 199 पर वोट डालने के लिए मतदाताओं का जुटान शुरू हो गया है.

शिवहर के मतदाताओं में दिखा उत्साहBihar Lok Sabha Election 2024 Phase six Voting Live Updates: आदर्श मतदान केंद्र बालिका उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय शिवहर के बूथ नंबर 198 और 199 पर वोट डालने के लिए मतदाताओं का जुटान शुरू हो गया है.

वाल्मिकीनगर में लगी मतदाताओं की कतार

Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase six Voting Live Updates: वाल्मिकीनगर लोकसभा में भी आज मतदान कराया जा रहा है. संसदीय क्षेत्र के बुथ नंबर 268 का यह दृश्य देखिए. जहां सुबह 6 बजे मतदाताओं की कतार लग गयी. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी.

पीएम मोदी भी आ रहे बिहार, तीन चुनावी जनसभा करेंगे

Bihar Lok Sabha Election 2024 : पीएम नरेंद्र मोदी भी आज बिहार आने वाले हैं और तीन संसदीय क्षेत्रों में उनकी चुनावी जनसभा होगी. बिहार में एकतरफ जहां 8 सीटों पर मतदान होंगे तो वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री भी तीन क्षेत्रों में हुंकार भर रहे होंगे. पढ़िए पूरी जानकारी इस लिंक पर क्लिक करके..

बिहार में पीएम मोदी आज करेंगे तीन चुनावी जनसभा, काराकाट के निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह ने साधा निशाना..

नेपाल और उत्तरप्रदेश की सीमा से लगी सीटों पर विशेष पहरा

Bihar Lok Sabha Election 2024 : बिहार की 8 सीटों के हर बूथ पर सशस्त्र सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. मतदान में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वालों से सख्ती से निबटने के निर्देश दिये गये हैं. इस चरण में आधा दर्जन लोकसभा सीटें नेपाल और उत्तरप्रदेश की सीमा से लगी हैं, जिसको लेकर सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गयी है.

60 हजार से अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 updates: शनिवार को वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज, शिवहर और वैशाली लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है. इसके लिए 60 हजार से अधिक सुरक्षा बलों को लगाया गया है.

14,872 बूथों पर शुरू होगा मतदान

Bihar Lok Sabha Election 2024 :बिहार में शनिवार को छठे चरण की आठ सीटें पर सुबह सात बजे से वोट डालने का काम शुरू हो जायेगा. वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महराजगंज लोकसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव के लिए 14,872 बूथों की स्थापना की गयी है. हर बूथ पर औसतन 1004 मतदाताओं के वोटिंग की व्यवस्था की गयी है.

मतदान केंद्रों व आसपास कड़ी निगरानी

Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase six Voting Live: बिहार में 8 सीटों पर मतदान थोड़ी ही देर में शुरू होने वाला है. सभी बूथों पर सुरक्षाकर्मियों का कड़ा पहरा है. मतदाता कतार में खड़े होकर वोटिंग शुरू होने का इंतजार भी कर रहे हैं. वहीं बिहार से सटी नेपाल और यूपी की सीमा सील कर दी गयी है.

बिहार की 8 सीटों पर छठे चरण का मतदान शुरू

Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase six Voting Live: बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान आज शनिवार को शुरू होने जा रहा है. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू करा दी जाएगी. वाल्मीकिनगर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में मतदान इस फेज में हो रहे हैं.

बिहार की 8 सीटों पर छठे चरण का मतदान शुरूBihar Lok Sabha Election 2024 Phase six Voting Live: बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान आज शनिवार को शुरू होने जा रहा है. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू करा दी जाएगी. वाल्मीकिनगर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में मतदान इस फेज में हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें