PM Modi Gift: बिहारवासियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने की उम्मीद है. राज्य को जल्द ही चौथा हवाई अड्डा मिलने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी सितंबर माह में पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और यहां से उड़ानों की शुरुआत की जाएगी. इस बात की जानकारी राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दी है.

जन्मदिन के मौके पर बिहार को गिफ्ट देंगे पीएम मोदी: डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मंगलवार को भाजयुमो द्वारा ज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी संभवतः अपने जन्मदिन से दो दिन पहले 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा की शुरुआत करेंगे. इससे पहले पटना, दरभंगा और गया में हवाई सेवा चालू है. अब पूर्णिया एयरपोर्ट के शुरू होने से कोसी और सीमांचल क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
13 साल बाद दोबारा वाणिज्यिक उड़ानें
बता दें कि 2012 में पूर्णिया से थोड़े समय के लिए वाणिज्यिक उड़ानें शुरू हुई थीं, लेकिन बुनियादी ढांचे की कमी और कम मांग के कारण यह सेवा बंद हो गई थी. अब करीब 13 सालों बाद एक बार फिर यहां से नियमित उड़ानों की शुरुआत की जा रही है.
निर्माण कार्य अंतिम चरण में
जिलाधिकारी अंशुल कुमार और पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने हाल ही में एयरपोर्ट निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अधिकारियों ने बताया कि मुख्य सड़क से एयरपोर्ट को जोड़ने वाली सड़क का काम पूरा किया जा चुका है. शेष सड़क निर्माण 30 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा.न चहारदीवारी और रंग-रोगन का कार्य भी इसी समय तक पूरा करने का टारगेट रखा गया है.
एयरपोर्ट की विशेषताएं
- 4000 वर्ग मीटर में फैला अंतरिम टर्मिनल भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.
- इसके निर्माण पर करीब 46 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.
- एयरपोर्ट पर 2800 मीटर लंबा रनवे है, जो बड़े विमानों के संचालन के लिए उपयुक्त है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
DGCA की मंजूरी जल्द संभावित
अधिकारियों के मुताबिक, एयरपोर्ट को संचालन के लिए जरूरी DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) की मंजूरी सितंबर के पहले सप्ताह में मिलने की उम्मीद है. इसके बाद यहां से नियमित वाणिज्यिक उड़ानों की शुरुआत हो सकेगी.

