23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Elections 2025: PM मोदी ने बताई किन पांच चीजों से है RJD-कांग्रेस की पहचान,गोलू अपहरण कांड का भी किया जिक्र

Bihar Elections 2025: बिहार की चुनावी फिजा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण गरजता रहा .“कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन... यही RJD और कांग्रेस की पहचान है.” . पीएम मोदी ने मंच से साफ कहा “बिहार अब जंगलराज की वापसी नहीं होने देगा.”

Bihar Elections 2025: छठ पर्व के बाद जैसे ही बिहार चुनावी मोड में लौटा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली ने राजनीतिक तापमान और बढ़ा दिया. मुजफ्फरपुर के चुनावी सभा में प्रधानमंत्री ने RJD और कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “विकसित भारत के लिए बिहार का विकसित होना जरूरी है, लेकिन ये दल बिहार को केवल पीछे ले जाते हैं.”
मोदी ने कहा कि इनकी पहचान बस पांच चीजों से है- कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन.

जिनका इतिहास जमीन हथियाने का रहा, वो उद्योग के लिए जमीन देंगे क्या?”

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में तेजस्वी यादव और कांग्रेस दोनों को एक साथ घेरते हुए कहा,

“जिन्होंने रेल को लूटा, वो बिहार में कनेक्टिविटी बढ़ाएंगे क्या? जिनका इतिहास जमीन कब्जाने का है, वो उद्योग को जमीन देंगे क्या? जिनके राज में अपहरण और लूट का बाजार था, वो कानून का राज लाएंगे क्या?”

मोदी ने कहा कि RJD-कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार और अपराध का गठजोड़ आम लोगों की तकदीर पर भारी पड़ा था. उन्होंने कहा— “बिहार के लोग जानते हैं कि जंगलराज का क्या मतलब होता है. अब वही ताकतें फिर सत्ता में लौटने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन बिहार इन्हें माफ नहीं करेगा.”

गोलू अपहरण कांड का जिक्र, जंगलराज में बच्चे भी सुरक्षित नहीं थे

प्रधानमंत्री ने 2005 के चर्चित गोलू अपहरण कांड का जिक्र करते हुए कहा,

“एक छोटे बच्चे का अपहरण हुआ और फिर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. उस दौर में अपहरण कारोबार बन गया था, RJD के शासनकाल में 35 से 40 हजार अपहरण हुए. मां-बाप रोते रहे और सत्ता मौन रही. यही है इनकी पहचान.”

मोदी ने कहा कि बिहार ने क्राइम और करप्शन के उस काले दौर को भोगा है और अब वह दोबारा उस रास्ते पर नहीं जाना चाहता.

RJD-कांग्रेस दलित विरोधी, NDA का मंत्र है – सबका साथ, सबका सम्मान

मोदी ने कहा कि जो बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करते हैं, वे सामाजिक न्याय की बात करने का नैतिक अधिकार नहीं रखते. उन्होंने कहा—

“हमने डिजिटल पेमेंट के एप का नाम भीम एप रखा, ताकि हर गरीब और दलित को सम्मान मिले. जबकि ये लोग बाबा साहेब की तस्वीर तक पैरों में रखते हैं.”

महागठबंधन का रिश्ता तेल और पानी जैसा

प्रधानमंत्री ने RJD और कांग्रेस के गठबंधन को ‘मजबूरी का मेल’ बताया.

“इनका रिश्ता तेल और पानी की तरह है. कल तक एक-दूसरे को नीचा दिखाने वाले आज मंच साझा कर रहे हैं. इन्हें जो जोड़ता है वो है सत्ता की भूख. सत्ता में आकर फिर से बिहार को लूटना चाहते हैं.”

मोदी ने कहा कि NDA सरकार बिहार में उद्योग, निवेश, बिजली और कानून व्यवस्था पर काम कर रही है, जबकि विपक्ष के पास सिर्फ नफरत और नकारात्मकता की राजनीति है.

बिहार को चाहिए विकास, न कि विनाश की राजनीति

प्रधानमंत्री ने रैली के अंत में कहा—

बिहार को फिर से कट्टा और करप्शन की राजनीति में नहीं लौटना है. बिहार को उद्योग चाहिए, रोजगार चाहिए, सम्मान चाहिए. NDA का संकल्प है, विकसित बिहार, विकसित भारत.

Also Read: National Unity Day: 31 अक्टूबर को हर साल होगी भव्य परेड,अमित शाह ने पटना में दी बड़ी घोषणा

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel