Bihar Election 2025: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने इस बार टिकट बंटवारे में बड़ा राजनीतिक दांव खेला है. परसा सीट से उन्होंने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की साली व पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती करिश्मा राय को मैदान में उतारा है, जो पेशे से डेंटिस्ट. करिश्मा राय तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय की चचेरी बहन भी हैं. वहीं, छपरा से राजद ने भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा यादव को टिकट देकर सबको चौंका दिया है.
सूरजभान सिंह ने दिया लोजपा-आर से इस्तीफा
इधर, बिहार की सियासत में एक और हलचल देखने को मिली. पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने बुधवार को पशुपति पारस की पार्टी लोजपा (आर) से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद देर रात उन्होंने तेजस्वी यादव से मुलाकात की, जिससे राजनीतिक अटकलें तेज हो गई हैं. चर्चा है कि उनकी पत्नी वीणा देवी को मोकामा से राजद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है. इस सीट पर जदयू ने पहले ही बाहुबली अनंत सिंह को मैदान में उतारा है.
दानापुर से चुनाव लड़ने जा रहे रीतलाल यादव
उधर, रीतलाल यादव भी दानापुर से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वे आज नामांकन के लिए भागलपुर जेल से बाहर आएंगे. कुल मिलाकर, लालू प्रसाद ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट से ही यह साफ कर दिया है कि राजद इस बार नए चेहरों और मजबूत सामाजिक समीकरणों पर दांव लगा रहा है.
परिवारवाद के ईर्द-गिर्द घूमती बिहार की राजनीति
बिहार की सियासत में परिवारवाद पर जितनी बार हमला हुआ, उतनी ही गहरी इसकी जड़ें होती गईं. हर चुनाव में “परिवारवाद खत्म करो” की बातें होती हैं, लेकिन टिकट बांटने के वक्त नेता सबसे पहले अपने घरवालों को ही याद करते हैं. इस बार भी वही कहानी दोहराई जा रही है, हर पार्टी में पिता, पुत्र, पत्नी या रिश्तेदार चुनावी मैदान में उतारे जा रहे हैं.

