Bihar Budget Session: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज 13वां दिन है. आज सदन में पांच विभाग के बजट पेश किए जाएंगे. प्रभारी मंत्री बजट को सदन के पटल पर रखेंगे. आज जिन विभागों के बजट पेश किए जाएंगे, उसमें स्वास्थ्य, कृषि, समाज कल्याण, आपदा प्रबंधन आदि शामिल हैं. वहीं सदन की कार्यवाही के सेकेंड हाफ में इसे पास कराया जाएगा. वहीं आज भी सदन में लालू प्रसाद से ईडी की पूछताछ का मामला उठ सकता है. इसको लेकर आज सदन में हंगामा होने के आसार हैं. वहीं विपक्ष एक बार फिर सरकार को लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर घेरते हुए दिख सकता है.
सीएम और तेजस्वी के बीच इशारों में हुई बात
बजट सत्र के 12वें दिन यानी बुधवार को सदन की कार्यवाही के दौरान सीएम नीतीश और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच इशारों में बात हुई. सीएम ने अपने गालों पर हाथ फेरते हुए इशारों में तेजस्वी यादव से पूछा, “दाढ़ी क्यों नहीं बनाते हो” इसपर तेजस्वी यादव को भी हंसी आ गई. दोनों नेताओं की इशारेबाजी के दौरान एनडीए नेता विजय चौधरी भी हंसते दिखे. वहीं इस दौरान ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव विभागीय बजट पर सदन में अपनी बात रख रहे थे. उन्होंने कहा, “अब बिजली उपभोक्ता को 15 पैसे सस्ती बिजली मिलेगी. यह 1 अप्रैल से लागू होगा.” इसके बात सदन से ऊर्जा विभाग का 13484 करोड़ का बजट पारित किया गया.
पथ निर्माण विभाग के मंत्री की बात पर हंसे तेजस्वी
बुधवार को सदन की कार्यवाही के दौरान हाजीपुर में सड़क निर्माण को लेकर पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन और तेजस्वी यादव के बीच हल्की बहस हुई थी. इस पर स्पीकर नंद किशोर यादव ने तेजस्वी यादव कहा था, “बढ़िया है पटना में रहता है. वहां रहता तो लड़ लेता.” इस पर तेजस्वी यादव हंसने लगे थे. फिर तेजस्वी ने कहा, “हाजीपुर में रोड रहेगा, तब न वहां के लोग यहां आएंगे.”
ALSO READ: इस दिन होगी BPSC TRE- 4 शिक्षकों की बहाली, शिक्षा मंत्री ने कर दिया सब क्लियर