BPSC TRE- 4: बिहार में शिक्षक अभ्यर्थी चौथे चरण की बहाली का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसको लेकर नई जानकारी सामने आई है. बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने खुद आज सदन की कार्यवाही के दौरान इसके बारे में जानकारी दी. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इसको लेकर कहा, “बीपीएससी टीआरई-4 (चौथे चरण) की प्रक्रिया मई 2025 में शुरू कर दी जाएगी. टीआरई-3 यानी तीसरे चरण की बहाली का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा.”
बता दें, आज बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का 11वां दिन था. सदन में बीजेपी विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने पूछा था कि टीआरई-3 के तहत मल्टीपल रिजल्ट आने से कुछ पद खाली रह गए. इस पर क्या शिक्षा विभाग फिर से बहाली करने जा रहा है? इस प्रश्न का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा, “जो पद खाली हैं, उसे चौथे चरण में जोड़ा जाएगा. टीआरई-3 के तहत सिर्फ उन्हीं विषयों का रिजल्ट जारी नहीं किया गया, जिसमें या तो अभ्यर्थी नहीं हैं या फिर वे न्यूनतम कटऑफ अंक हासिल नहीं कर पाए.” अपने जवाब के माध्यम से शिक्षा मंत्री ने यह साफ कर दिया कि टीआरई-3 का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने का कोई भी प्रस्ताव सरकार के सामने विचाराधीन नहीं है.
सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग कर रहे थे अभ्यर्थी
बता दें, टीआरई-3 के सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों ने धरना-प्रदर्शन भी किया था. अभ्यर्थियों की मांग थी कि टीआरई-3 में कक्षा एक से 12वीं तक में करीब 61 हजार रिजल्ट आया. इसमें करीब 10 से 15 हजार ऐसे शिक्षक पास हुए हैं, जिनका दो-दो जगह तो कहीं तीन-तीन जगह रिजल्ट आ चुका है. उन शिक्षकों को जॉइन तो एक ही जगह करना है. अब इस स्थिति में उन जगहों पर वैसे लोगों की बहाली की जाए, जो कुछ-कुछ नंबर से पीछे रह गए हैं.
सीएम नीतीश ने बांटा था नियुक्ति पत्र
बीते दिनों बीपीएससी के तीसरे चरण के सफल शिक्षक अभ्यार्थियों को सीएम नीतीश ने गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र दिया था. प्रदेश के आठ जिले, जिनमें पटना, नालंदा, वैशाली, सारण, भोजपुर, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर और अरवल शामिल हैं, के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए थे. बाकी शिक्षकों को उनके जिले में ही नियुक्ति पत्र दिया गया था.