19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में होने वाला है बड़ा एक्शन! शाह–सम्राट के 30 मिनट की मुलाकात ने बढ़ाई हलचल

बिहार: बिहार सरकार में गृह मंत्री बनाए जाने के बाद सम्राट चौधरी पहली बार बुधवार को दिल्ली दौरे पर पहुंचे थे. जहां वह बीजेपी अध्यक्ष की तरफ से रखी गई डिनर पार्टी में भी शामिल हुए. इसके बाद गुरुवार को सम्राट चौधरी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच राज्य के विकास और कानून-व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई. यह मुलाकात कई राजनीतिक संकेतों की वजह से बेहद अहम मानी जा रही है. सम्राट चौधरी बिहार के गृह विभाग की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं, ऐसे में दोनों गृह मंत्रियों की यह बैठक और भी महत्वपूर्ण हो जाती है.

30 मिनट तक बंद कमरे में चली मुलाकात  

मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच करीब 30 मिनट तक बेहद ही इत्मीनान से बातचीत हुई. इस दौरान कई संवेदनशील और रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई. केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह बिहार को लेकर गंभीर रुख अपना चुके हैं. चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने सीमांचल में अवैध घुसपैठ का मुद्दा सबसे जोर-शोर से उठाया था. ऐसे में माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान सम्राट चौधरी को केंद्र की ओर से स्पष्ट निर्देश और नई जिम्मेदारियां सौंपी गई होंगी.

20 साल में पहली बार बीजेपी के पास आया है गृह विभाग 

यह मुलाकात इसलिए भी खास है क्योंकि लगभग 20 साल बाद बिहार का गृह विभाग जेडीयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास से निकलकर भाजपा को मिला है. इसी बीच बंगाल विधानसभा चुनावों की तैयारी भी शुरू हो चुकी है. बंगाल और बिहार की सीमाएं एक-दूसरे से जुड़ी हैं और दोनों राज्यों की सीमाएं बांग्लादेश से भी सटी हैं. ऐसे में बिहार के गृह मंत्री और देश के गृह मंत्री की मुलाकात के बड़े राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.

बिहार में शुरू हो गया है बुलडोजर एक्शन

बिहार में ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा पूरी तरह एक्शन मोड में आ चुकी है. राज्य में ‘बुलडोजर मॉडल’ की शुरुआत हो चुकी है. 21 नवंबर को विभागों के बंटवारे के तुरंत बाद ही एनकाउंटर और बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया. कई जिलों में लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. इन सबके बीच अचानक 27 नवंबर को हुई यह मुलाकात राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिहार में देखने के लिए मिल सकता है बड़ा बदलाव

माना जा रहा है कि गृहमंत्री से मुलाकात के बाद बिहार में और भी बड़े फैसले देखने को मिल सकते हैं. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, असम और दिल्ली में सरकार बनने के बाद सरकार ने शुरुआती दिनों में तेजी से कार्रवाई शुरू की थी. अब अमित शाह और सम्राट चौधरी की यह मुलाकात संकेत दे रही है कि बिहार में भी बड़े एक्शन का दौर शुरू होने वाला है. अब देखने वाली बात यह होगी कि शुरुआत ताबड़तोड़ एनकाउंटर से होती है या सीमांचल में बसे घुसपैठियों पर पहली चोट की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: भागलपुर में बन रहा एशिया का सबसे बड़ा थर्मल पावर प्लांट, अभी गोड्डा में है सबसे बड़ा प्रोजेक्ट

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel