Bihar Flood: बिहार के भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड में बाढ़ का मंजर बुधवार को एक परिवार के लिए गम में बदल गया. बिहिया थाना क्षेत्र के पिपरा जगदीश पंचायत के कवलपट्टी गांव का 22 वर्षीय अनूप यादव दोस्तों के साथ बाढ़ का नजारा देखने और वीडियो बनाने गया था. चंदा केवटिया गांव के पास उसकी चप्पल पानी में गिर गई. चप्पल निकालने के लिए वह गंगा की तेज धारा में उतरा और कुछ ही सेकंड में लहरों में गायब हो गया. युवक के पिता रामाशंकर यादव गुजरात के अहमदाबाद मे प्राइवेट नौकरी करते हैं. युवक अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था.
SDRF की तलाश, लेकिन तेज धारा बनी बाधा
घटना सुबह करीब 11 बजे की है. SDRF की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज है कि युवक का अब तक पता नहीं चल सका. अनूप के पिता रामाशंकर यादव अहमदाबाद में नौकरी करते हैं. तीन भाइयों में सबसे बड़े अनूप की गुमशुदगी से घर में कोहराम मचा है.
गंगा का बढ़ता जलस्तर, गांवों में अफरा-तफरी
गंगा का पानी लगातार बढ़ रहा है और शाहपुर-कारनामेपुर, बिहिया-गौरा, भरौली-सुहिया समेत कई सड़कों पर 2-3 फीट पानी भर चुका है. 20 पंचायत पूरी तरह बाढ़ से घिर चुकी हैं, जिससे करीब 50 गांवों का सड़क संपर्क कट गया है. एक लाख से ज्यादा आबादी प्रभावित है और करीब 15 हजार एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है.
पलायन और राहत शिविरों में भीड़
मवेशियों और जरूरी सामान के साथ हजारों लोग बक्सर-कोइलवर तटबंध और ऊंचे स्थानों पर पहुंच गए हैं. दामोदरपुर बांध के पास राहत शिविर में भीड़ बढ़ रही है, लेकिन टेंट और भोजन की कमी बनी हुई है. कई पंचायतों से नाव की मांग लगातार हो रही है, पर स्थानीय लोग आरोप लगाते हैं कि CO फोन तक नहीं उठातीं.
खतरा अभी भी टला नहीं
ग्रामीणों का कहना है कि अगर पानी का स्तर और बढ़ा तो स्थिति भयावह हो सकती है. फिलहाल SDRF लापता युवक की तलाश और प्रशासन बाढ़ग्रस्त गांवों में राहत पहुंचाने में जुटा है, लेकिन पानी की रफ्तार के आगे दोनों की कोशिशें चुनौती बनी हुई हैं.

