19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

7 महीने बाद जेल से निकलते ही अनंत सिंह ने चुनाव लड़ने का कर दिया ऐलान, इस पार्टी से ताल ठोकेंगे ‘छोटे सरकार’

Anant Singh: पटना की बेऊर जेल में 7 महीने बिताने के बाद बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह रिहा हुए. लैंड क्रूजर में सवार होकर बाहर निकले अनंत ने JDU से चुनाव लड़ने का ऐलान किया और कहा, नीतीश जी 25 साल और बिहार का नेतृत्व करेंगे.

Anant Singh: पटना की बेऊर जेल में 7 महीने बिताने के बाद बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे रिहा हुए. जेल गेट से निकलते ही उनके स्वागत के लिए समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद थी. अनंत सिंह काले रंग की 3 करोड़ की लैंड क्रूजर में सवार होकर घर के लिए रवाना हुए.

नीतीश कुमार की तारीफ, JDU से चुनाव का ऐलान

जेल से बाहर निकलते ही अनंत सिंह ने मीडिया से कहा, “मैं नीतीश कुमार जी की पार्टी JDU से चुनाव लड़ूंगा. उन्होंने बिहार में बहुत विकास किया है. नीतीश जी 25 साल और रहेंगे. विरोधी कभी तारीफ नहीं करते, इसलिए उनकी बातों से हमें फर्क नहीं पड़ता.”

हाईकोर्ट से मिली जमानत

मोकामा शूटआउट केस में बंद अनंत सिंह को मंगलवार को पटना हाईकोर्ट से जमानत मिली. पचमहला थाना कांड संख्या 5/2025 में सुनवाई के दौरान जस्टिस चंद्रशेखर झा की बेंच ने उन्हें 10 हजार रुपये के निजी मुचलके और दो जमानतदारों के साथ रिहा करने का आदेश दिया.

अभियोजन पक्ष का विरोध, बचाव पक्ष की दलीलें भारी पड़ीं

अभियोजन पक्ष और शिकायतकर्ता पक्ष के वकील ने जमानत का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि FIR में खुलेआम गोलीबारी का आरोप है और उनका आपराधिक इतिहास समाज के लिए खतरा है. सुप्रीम कोर्ट के एक पुराने फैसले का हवाला भी दिया गया, लेकिन बचाव पक्ष के वकील राजकृष्ण झा ने तीन अहम तर्क पेश कर कोर्ट को जमानत देने के लिए राजी कर लिया.

7 अगस्त को मोकामा जाने की तैयारी

अनंत सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वे 7 अगस्त को पटना से मोकामा जाएंगे. इसके लिए पोस्टर भी जारी किया गया है, जिससे उनके इलाके में राजनीतिक माहौल गर्माने के आसार हैं.

Also Read: ACS सिद्धार्थ का नया फरमान जारी, सभी शिक्षकों को अब करना होगा ये काम, नहीं तो होगी कार्रवाई

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel